किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को नोएडा से दिल्ली कूच कर दिया है. इसी कारण से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर में पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. जगह-जगह पर जाम लगने की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. डीएनडी फ्लाईवे और चिल्ला बॉर्डर पर सुबह से ही भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. किसानों के इस कदम को देखते हुए बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. साथ ही जगह-जगह पर बैरिगेटिंग भी की गई है.
संसद परिसर की ओर खोला मोर्चा
किसान एक बार फिर धरना देने को पूरी तरह से तैयार हैं. अपनी मांगों को लेकर वह फिर से प्रदर्शन करने उतर गए हैं. किसानों ने 27 नवंबर को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर धरना दिया था और 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यमुना अथॉरिटी पर प्रदर्शन किया. अब 6 दिसंबर को किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में संसद परिसर की ओर मार्च करने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें-UP: प्रेमी से बात करते रंग हाथों पकड़ी गई महिला, गुस्साए पति ने पत्नी और सास को धारदार हथियार से काटा
बदले गए रूट्स
- बढ़ते ट्रैफिक को देकते हुए दिल्ली जाने वाले मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है.
- चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से डायवर्ट किए गए हैं.
- डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड रोड से जाएंगे.
- कालिंदी कुंज बॉर्डर से दिल्ली जाने के लिए महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 जाने का रास्ता बनाया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की और जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर से कालिंदी कुंज होकर डायवर्ट हुए हैं.
- Log in to post comments
Kisan Andolan: नोएडा कूच कर रहे किसान, Delhi-Noida बॉर्डर पर लगा लंबा जाम