दिल्ली के नंद नगरी इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. दरअसल, दो युवक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. उसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और इसका विरोध किया. विरोध करने पर आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिसमें युवक की जान चली गई.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि किशन कुमार नाम के एक शख्स ने कॉल करके सूचना दी थी कि सलमान और अरबाज नाम के दो भाई एक लड़की से छेड़छाड़ कर रहे थे. जब मनीष नाम के युवक ने इसका विरोध किया और दोनों को रोका तो तो आरोपी उसे धमकाने लगे और थोड़ी देर बाद उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-Delhi: दिल्ली में NCB की बड़ी कार्रवाई, 900 करोड़ की कोकीन जब्त, अमित शाह ने थपथपाई पीठ
पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. किशन एक केबल ऑपरेटर है और किशन उसका भतीजा था. किशन मौके पर पहुंचा तो देखा कि मनीष गंभीर रूप से घायल है. तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. सलमान चाय की दुकान चलाता है, जबकि अरबाज मजदूर है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को जब्त कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi: दिल्ली में सनसनीखेज वारदात! लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर घोंपा चाकू, हुई मौत