दिल्ली के आनंद विहार इलाके में मंगलवार देर रात एक झोपड़ी में लगी भीषण आग ने तीन लोगों की जान ले ली. आग इतनी भयावह थी कि तीनों व्यक्ति जिंदा जल गए और उनके शव पूरी तरह राख में तब्दील हो गए. मृतकों की पहचान जग्गी कुमार (34), श्याम सिंह (36) और जितेंद्र कुमार (35) के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के निवासी थे. यह दर्दनाक हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब सभी गहरी नींद में थे. दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 

कैसे हुआ हादसा?

घटना आनंद विहार के जीसीआर एन्क्लेव इलाके में हुई, जो एनआर गर्ग नर्सिंग होम और केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तत्काल तीन गाड़ियां मौके पर भेजीं. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ मनीष और आईओ एसआई सोकेन्दर जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है.

शाहदरा में भी हुआ था ऐसा ही हादसा

दिल्ली के शाहदरा में भी कुछ समय पहले ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जब भोलानाथ नगर के एक मकान में लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई थी. दमकल विभाग को सुबह 5:24 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. इस हादसे में दो बच्चों को बचा लिया गया था, जबकि मृतकों की पहचान शिल्पी गुप्ता (42) और प्रणव गुप्ता (16) के रूप में हुई थी.


यह भी पढ़ें: जब टॉयलेट बना उड़ान में रुकावट, अमेरिका से दिल्ली आ रही फ्लाइट बीच रास्ते से लौटी, जानें पूरा मामला


बढ़ती आग की घटनाओं ने बढ़ाई चिंता

दिल्ली में लगातार हो रही आग की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. झुग्गी-झोपड़ियों और घनी आबादी वाले इलाकों में आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. प्रशासन को चाहिए कि वह आग से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए और सुरक्षा उपायों को मजबूत करे. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi news three lives from up lost as fire incident destroys hut in anand vihar area
Short Title
Delhi: आनंद विहार में झोपड़ी में लगी भीषण आग, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fire Accidents in Delhi
Date updated
Date published
Home Title

Delhi: आनंद विहार में झोपड़ी में लगी भीषण आग, तीन लोगों की दर्दनाक मौत 

Word Count
393
Author Type
Author