Delhi News: 1984 के सिख विरोधी दंगों में बचे लोगों को अब 'न्याय' मिला है. गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में बचे 47 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किये. एक बयान के अनुसार, सेवा की आयु पार कर चुके लाभार्थियों के उत्तराधिकारियों को छह अतिरिक्त पत्र जारी किए जाएंगे. पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार इलाके में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, सक्सेना ने घोषणा की कि नियुक्तियों के लिए 437 लंबित आवेदन सत्यापन के अधीन हैं. इस इलाके में मुख्य रूप से 1984 के दंगा पीड़ित रहते हैं.

एलजी सक्सेना ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-'1984 सिख विरोधी दंगों का दंश झेल रहे 47 पीड़ितों को, भर्ती योग्यता में छूट देने के बाद, आज नियुक्ति प्रस्ताव पत्र वितरित किए. साथ ही संबंधित विभाग को 437 अन्य आवेदनों के सत्यापन को जल्द से जल्द पूरा कर उन्हें नियुक्ति प्रस्ताव पत्र देने का आदेश दिया.  इन परिवारों के लिए यह केवल नौकरी नहीं, बल्कि उनके जीवन में एक नई शुरुआत और आत्मसम्मान लौटाने का प्रतीक है. सरकारी उपेक्षा के कारण हुए 40 वर्षों के विलंब के बाद आज इन पीड़ितों को नियुक्ति प्रस्ताव पत्र प्रदान करना संतोषजनक रहा. 

कॉलोनी के नाम को बदलने की घोषणा
वीके सक्सेना ने आगे लिखा, 'पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार कॉलोनी, जिसे दंगों के वजह से 'विधवा कॉलोनी' भी कहा जाता है, के नाम को स्थानीय लोगों के इच्छानुसार बदलने की भी घोषणा की. इस वीभत्स घटना में अपने परिजनों को खोने का दर्द कभी कम नहीं हो सकता, लेकिन पीड़ितों के प्रति सहानुभूति और करुणा भाव से उन ज़ख्मों पर मरहम ज़रूर लगाया जा सकता है. '
 


यह भी पढ़ें - Delhi News: दिल्ली में फिर से AAP और LG के बीच टकराव, महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को वीके सक्सेना ने हटाया   


 

आभार व्यक्त किया
एलजी ने पोस्ट में सभी का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, 'मैं पश्चिम दिल्ली की सांसद श्रीमती @kjsehrawat जी, जनप्रतिनिधियों - श्री मंजिंदर सिंह सिरसा, श्री अरविन्दर सिंह लवली, श्री वीरेंद्र सचदेव और विशेषकर श्री राजीव बब्बर एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के उपाध्यक्ष श्री आत्मा सिंह लुभना के प्रयासों की सराहना करता हूं, जिन्होंने मुझे इस समस्या से अवगत कराया.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi News Survivors of 1984 anti Sikh riots got justice after 40 years LG distributed appointment letters to 47 people
Short Title
Delhi News: 1984 के सिख विरोधी दंगों में बचे लोगों को 40 साल बाद मिला न्याय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वीके सक्सेना
Date updated
Date published
Home Title

Delhi News: 1984 के सिख विरोधी दंगों में बचे लोगों को 40 साल बाद मिला न्याय, LG ने बांटे 47 लोगों को नियुक्ति पत्र

Word Count
454
Author Type
Author