दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. दिल्ली में पुलिस ने करीब 2 हजार करोड़ की कीमत की कोकेन जब्त की है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वेस्ट दिल्ली के रमेश नगर में आज शाम एक बिल्डिंग के गोदाम में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान तकरीबन 204 किलो कोकेन/ड्रग्स बरामद किया गया है.
नमकीन के पैकेट में छिपाकर चल रहा था व्यापार
हैरानी की बात तो है कि यहां पर नमकीन के पैकेट में छुपाकर नशे का काला करोबार चल रहा था. ड्रग्स के खेप को नमकीन के पैकेट में छुपाकर पेटियों में रखा गया था. छापेमारी में पकड़ी गई पूरी ड्रग्स की बात करें तो इसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 2000 करोड़ के आस-पास है. आइए जानते है क्या है मामला
स्पेशल टीम को ऐसे हुई जानकारी
हाल ही में स्पेशल सेल ने वसन्त विहार महिलापुर में छापेमारी के दौरान भी 5600 करोड़ रुपए की कोकेन की बरामद की थी और सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इसी केस को आगे बढ़ाते हुए स्पेशल सेल की टीम को दिल्ली के रमेश नगर के बारे में इनपुट मिला. पुलिस को जानकारी हुई यहां पर यूके से बड़ी मात्रा में ड्रग्स आने वाली है.
इनपुट निकली एकदम सही
इसी जानकारी के आधार पर पुलिस रमेश नगर की इस बिल्डिंग में छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को मिली इनपुट एकदम सही निकली और पुलिस ने यहा से करीब 2000 करोड़ रुपये की कोकेन बरामद की है. पुलिस ने फिलहाल इस ड्रग्स को भी जब्त कर लिया गया है. विदेशी सप्लायर यानी यूके के शख्स की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

delhi Police seized rs 2000 crore
नमकीन के पैकेट में छिपाकर किया जा रहा था नशे का करोबार, दिल्ली पुलिस ने पकड़ी 2000 करोड़ की कोकेन, जानें पूरा मामला