Delhi News: दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-16 के मौजूद पार्क को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में एंट्री करने वाले लोगों को अब फीस देना होगा. ये आदेश डीडीए के द्वारका डिवीजन के उप निदेशक (बागवानी) के ऑफिस से जारी किया गया है. इस आदेश के बाद से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. लोग पार्क के पास इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन करने लगे. फैसले का विरोध होता देख डीडीए के अधिकारी इसको लेकर फिर से समीक्षा करने की बात कर रहे हैं. 

25 फरवरी  को जारी किया गया ये आदेश
डीडीए के अधिकारियों की ओर से इस संदर्भ में बताया गया है कि ये आदेश दरअसल ऊपर से ही आया है. उनकी ओर से महज इसपर अमल किया जा रहा है. इस आदेश के आते ही लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त हो गई है. लोग क्रोधित हैं, और प्रोटेस्ट के मोड में आ चुके हैं. अब पार्क के भीतर जाने के लिए भी उन्हें पैसा देने की जरूरत पड़ रही है. पार्क के भीतर लोगों का आवागमन कम हो गया है.  ये आदेश डीडीए के उपाध्यक्ष के अप्रूवल के बाद जारी हुआ है. इसको लेकर एक सर्कुलर निकाला गया है. इसे 25 फरवरी  को जारी किया गया है.

कैसा है ये पार्क?
इस पार्क की बात करें तो ये दिल्ली के द्वारका सेक्टर 16डी में मौजूद है. ये पार्क 36 एकड़ की जमीन में फैला हुआ है. इस पार्क के भीतर तरह-तरहल के पेड़-पौधे मौजूद हैं. साथ ही एक ओपन जिम भी स्थित है. लोगों की सुविधा के लिए यहां पर रनिंग ट्रैक और झूलों के भी इंतजाम किए गए है. वहां लाइट और डेकोरेशन की पूरी व्यवस्था की गई है. ये पार्क घास और हरियाली से भरपूर है, लोग यहां बड़ी संख्या में स्वच्छ वातावरन का अनंद लेने के लिए आ रहे थे. इस नए आदेश से वो सभी प्रभावित हो रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
delhi news now you will have to pay fee to dda for walking in the park of dwarka sector 16
Short Title
दिल्ली के इस पार्क में अब नहीं मिलेगी फ्री एंट्री, DDA ने लगाया चार्ज, फैसले के
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dwarka park
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली के इस पार्क में अब नहीं मिलेगी फ्री एंट्री, DDA ने लगाया चार्ज, फैसले के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

Word Count
342
Author Type
Author