दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बटला हाउस इलाके में गश्त करने निकले जामिया नगर थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) को एक बुलेट सवार पिता-पुत्र ने जमकर पीटा दिया. जानकारी के अनुसार, इलाके से एक तेज आवाज बुलेट गुजर रही थी. एसएचओ ने बुलेट को रोककर उसकी जांच का आदेश दिया. जांच में पता चला कि साइलेंसर अवैध रूप से संशोधित किया गया था.
जांच करने पर कर दी SHO की पिटाई
तेज आवाज बुलेट की जांच के लिए SHO ने आदेश दिया तो आसिफ ताव दिकाने लगा. उसने मौके पर अपने पिता को भी बुला लिया. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. पिता-पुत्र पुलिसकर्मी से बाइक छीनने लगे और वहीं पर समझौता करने की बात करने लगे. इसी बीच बाइक चालक के पिता रियाजुद्दीन ने जामिया नगर थाने के एसएचओ को पकड़ लिया और उसके बेटे आसिफ ने एसएचओ नरपल सिंह यादव की आंख पर पंच मारा.
ये भी पढ़ें-UP Crime News: खाने में सब्जी कम देने पर पति का फूटा गुस्सा, सिर पर तवा मारकर की पत्नी की हत्या
इसके जब एसएचओ ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आसिफ ने उनकी आंख पर मुक्का मार दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने दनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi News: बाप-बेटे की सरेआम गुंडागर्दी, तेज आवाज बुलेट रोकने पर SHO को पीटा, अस्पताल में भर्ती