एक तरफ जहां पूरा देश ईद के जश्न में डूबा हुआ है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के एक परिवार में ईद की खुशियां मातम में बदल गई. इस परिवार की बच्ची सड़क पर खेलते हुए दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. दरअसल घटना रविवार के दिन पड़पड़गंज इलाके की है. इस घटना में 15 बर्षीय एक लड़के ने 2 साल की बच्ची को अपनी कार से कुचल दिया. दिल्ली के पड़पड़गंज इलाके की ये घटना एक बार फिर से कई सवाल खड़े करती है. ये हादसा हमें फिर से बतता है कि नाबालिंगों द्वारा गाड़ी चलाने पर कई जानलेवा हादसे हो सकते हैं.
खेल रही बच्ची के ऊपर चढ़ी गाड़ी
दरअसल दो साल की बच्ची गली में खेल रही थी, बच्ची का नाम अनाबिया है. हुंडई की वेन्यू कार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी और ड्राइवर ने बच्ची से करीब एक मीटर दूरी पर गाड़ी रोक दी. कुछ सेकेंड गाड़ी रुककर फिर से चल पड़ी और ड्राइवर को पता भी नहीं चला कि रास्ते में बच्ची आ चुकी है और बच्ची बाएं तरफ के सामने के पहिए के नीचे आ गई. यह देखकर आसपास के लोग तुरंत दौड़ पड़े और बच्ची को अस्पताल ले गए. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - अबू कताल की मौत के साथ क्या हाफिज सईद के 'लश्कर' का भी हो गया खात्मा?
दिल्ली के नबी करीम इलाके में कल 2 वर्ष की मासूम बच्ची की कर से कुचलने से मौत हो गई अब इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है.#CCTVFootage #ViralVideos #DelhiCapitals @DelhiPolice pic.twitter.com/5BRuYNg3KX
— Anuj Tomar, Zee News (@THAKURANUJTOMAR) March 31, 2025
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा ये सीसीटीवी वीडियो वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला हैं. पुलिस ने बताया कि यह गाड़ी पीड़ित परिवार के पड़ोसी की थी और दुर्घटना के वक्त उसका बेटा गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और किशोर के पिता पंकज अग्रवाल को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने और लापरवाही मौत का कारण बनने के आरोपों में जांच कर रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

delhi news
Delhi: ईद के दिन दिल्ली में दर्दनाक हादसा, 15 साल के नाबालिग ने 2 साल की बच्ची पर चढ़ा दी कार