डीएनए हिंदीः दिल्ली एनसीआर का मौसम (Delhi NCR Weather) बदला हुआ है. यहां बादल के बावजूद बारिश नहीं हो रही है. उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है. दिल्ली के आसपास के कई जिलों में अच्छी बारिश देखी गई है लेकिन एनसीआर में लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. हालांकि बादल होने के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर देखी गई है. 

27 जनवरी से होगा बदलाव
IMD के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 27 जनवरी की रात से उत्तर पश्चिमी भारत पर असर डालेगा. इस कारण से पहाड़ों पर बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. 28 और 29 जनवरी को उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. इस वक्त उत्तराखंड के  निचले इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं, उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. 

ये भी पढ़ेंः क्या सच में यूएस ने रोका था भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध, जानिए किसने किया अब ये खुलासा

कहां हुई बारिश 
यूपी में बरेली से लेकर आगरा, अलीगढ़ आसपास के इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार (Weather Update) पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में कई जगह मौसमी हलचल हुई हैं. इस दौरान उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई. जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है. 

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक बुधवार को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी हरियाणा, उत्तरी पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की गतिविधियां संभव हैं. दिल्ली एनसीआर में भी गरज के साथ बारिश होने से बादल के छींटे पड़ सकते हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
delhi ncr weather update rain alert 25 january 2023 weather mousam ka haal
Short Title
अचानक कैसे बदल गया दिल्ली-एनसीआर का मौसम, जानें कब होगी बारिश
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली एनसीआर में आज बारिश की संभावना जताई गई है.
Date updated
Date published
Home Title

अचानक कैसे बदल गया दिल्ली-एनसीआर का मौसम, जानें कब होगी बारिश