मई महीने की शुरुआत इस बार आमतौर पर पड़ने वाली गर्मी की तुलना में कुछ ठंडी और राहत भरी हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और स्काईमेट के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. राजधानी में जहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में आंधी और बारिश के साथ तापमान में गिरावट की उम्मीद की जा रही है.
उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का रुख
दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से गर्मी में थोड़ी राहत देखी जा रही है. आने वाले दिनों में बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. मंगलवार से शनिवार तक दिल्ली-NCR में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग ने मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में आंधी-बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में 5 मई तक मौसम में बदलाव के संकेत हैं. कई जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, बिहार के कई जिलों में 3 मई तक बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है. खगड़िया, गया, पटना, दरभंगा, मुंगेर समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दक्षिण भारत में प्री-मानसून की दस्तक
तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अगले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले एक महीने तक दक्षिण भारत में प्री-मानसून की गतिविधियां चलती रहेंगी.
पश्चिमी भारत में गर्मी का कहर बरकरार
जहां एक ओर देश के कई हिस्सों में राहत की उम्मीद है, वहीं महाराष्ट्र और गुजरात जैसे पश्चिमी राज्यों में लू का असर अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा. इन इलाकों में तापमान 42 से 44 डिग्री तक पहुंच सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi NCR Weather Update
दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट