डीएनए हिंदी: ठंडी हवाओं ने सर्दी को जाने से रोक लिया है. रजाई-कंबल रखने की तैयारी कर रहे लोग अब इंतजार कर रहे हैं कि आखिर ये हवाएं कब बंद होंगी. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर भारत में अभी ये ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. ठंडी हवाओं के साथ-साथ तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी. दिल्ली-एनसीआर के अलावा लखनऊ और कानपुर में भी ठंडी हवाएं चलती रहेंगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने वाली है ऐसे में अभी तुरंत ठंड कम नहीं होने वाली है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तो अधिकमत तापमान 24 डिग्री रहेगा. साथ ही, ठंडी हवाएं दिन भरर चलती रहेंगी. नोएडा और गाजियाबाद में ठंडी हवाओं के चलते सुबह और शाम ठंड बनी रहेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 से 18 फरवरी तक पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- पहले गर्लफ्रेंड का किया मर्डर, फ्रिज में रखी लाश, फिर दूसरी लड़की के साथ लिए 7 फेरे
तुरंत खत्म नहीं होगी ठंड
IMD के मुताबिक, कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल के कई सुदूर इलाकों में 15 से 17 फरवरी के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी होगी. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में 17 फरवरी तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसी के चलते दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में भी अभी तुरंत ठंड खत्म नहीं होगी और सुबह-शाम स्वेटर, रजाई और कंबल का इस्तेमाल जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें- कानपुर अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, SDM सस्पेंड, लेखपाल अरेस्ट, 39 के खिलाफ केस दर्ज
स्काइमेट के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू हो सकती है. हालांकि बाकी राज्यों के तापमान में तुरंत कोई बदलाव होना संभव नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सर्द हवाओं से कब मिलेगी राहत? दिल्ली में कब तक रहेगी ठंड? जानिए हर अपडेट