Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से दिन के समय गर्माहट का असर महसूस किया जा रहा है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा था. मौसम विभाग का अनुमान है कि ठंड जल्द ही वापसी करेगी, और अगले कुछ दिनों में तापमान गिरने की संभावना है.
बादल और हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को सुबह स्मॉग और मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. शाम और रात के समय गर्जन वाले बादल बनने और हल्की बारिश होने की संभावना है. दिनभर बादलों के कारण धूप कम दिखाई देगी. अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
पीतमपुरा सबसे गर्म इलाका
मंगलवार को दिल्ली का पीतमपुरा इलाका सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, हवा में नमी का स्तर 95 से 45 प्रतिशत के बीच रहा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से उड़ी INDIGO फ्लाइट पटना में लगाती रही चक्कर, फिर वापस नेशनल कैपिटल ही लौटी, ये है कारण
यलो अलर्ट और वायु गुणवत्ता खराब
मौसम विभाग ने बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को कोहरे के लिए विशेष चेतावनी दी गई है. वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को 289 के साथ 'खराब' श्रेणी में रही. एनसीआर के शहरों में भी मध्यम से खराब स्तर तक की वायु गुणवत्ता दर्ज की गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, ठंडी हवाओं और बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन