Delhi AQI today: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 85 दर्ज किया गया. यह पिछले तीन सालों में अब तक का सबसे कम एक्यूआई है.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने भी कहा कि यह जनवरी 2025 का पहला दिन जब एक्यूआई 'संतोषजनक' रहा. एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया गया है कि दिल्ली में मार्च महीने में पहली बार संतोषजनक एक्यूआई दर्ज किया गया है. 2020 से अब तक यह पहली बार ऐसा हुआ है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, जीरो और 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब', और 401 से 500 के बीच 'गंभीर', एक्यूआई माना जाता है.
इसी बीच CPCB के AQI मॉनिटर के मुताबिक, शनिवार को शाम 7 बजे तक आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 80 दर्ज किया गया. अलीपुर में राजधानी का सबसे कम एक्यूआई दर्ज किया गया. यहां 48 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो 'अच्छा' माना जाता है.
भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस बताया गया था. वहीं, आंधी और बारिश की भी भविष्यवाणी की गई थी. वहीं, रविवार के लिए मौसम विभाग ने बादल और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की थी.
यह भी पढ़ें - Pollution: दिल्ली की हवा में फिर से घुला जहर, स्कूल और दफ्तरों में लागू हुआ हाइब्रिड मोड, 450 के पार पहुंचा AQI
GRAP स्टेज-1 हटाया गया
सुधरी हुई वायु गुणवत्ता को देखते हुए, CAQM ने ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (GRAP) के स्टेज 1 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को भी निरस्त कर दिया. पैनल के आदेश में कहा गया है, 'दिल्ली-एनसीआर में अनुकूल हवाओं, हल्की बारिश/बूंदाबांदी और बेहतर मौसम संबंधी स्थितियों के कारण दिल्ली के AQI में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. 15 मार्च, 2025 के लिए दिल्ली का AQI 85 ('संतोषजनक' श्रेणी में) दर्ज किया गया है. इसके अलावा, IMD/IITM के पूर्वानुमान में भी आने वाले दिनों में AQI के मुख्य रूप से 'संतोषजनक से मध्यम' श्रेणी में रहने की भविष्यवाणी की गई है.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Weather News: दिल्ली ने ली खुली हवा में सांस! AQI 85 दर्ज किया गया, तीन साल में सबसे साफ हवा