दिल्ली-एनसीआर में अभी भी लोगों ने पूरी तरह से रजाई और स्वेटर पैक नहीं किया है. मार्च के 10 दिन हो चुके हैं और अभी तक हल्की ठंड बनी हुई है. दरअसल पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट है. मौसम विभाग (IMD) ने पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद राजधानी में भी इसका असर देखने को मिलेगा. दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है. अगले 3 दिनों तक दिल्ली का मौसम फिर से सुहावना हो जाएगा. 13 मार्च को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में सामान्य से कम रहा तापमान
शनिवार को दिल्ली (Delhi Weather) अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री नोट किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा और यह भी सामान्य से 4 डिग्री कम है. रविवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और हवा भी चलती रहेगी. दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है.
यह भी पढ़ें: अब Mamata Didi भी बोलीं जय सिया राम, Ram Navami पर किया छुट्टी का ऐलान
13 मार्च को दिल्ली में बारिश की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 और 12 मार्च को इस सीजन में पहली बार तापमान 30 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान भी 12 डिग्री तक जाने का अनुमान है. 13 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और रात के समय हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में अगले 3 दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी. इनकी रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास रह सकती है.
यह भी पढ़ें: Ambani परिवार की 'बॉस' का जादू, वायरल हुआ Anant-Radhika के संगीत में किया जोरदार डांस
पहाड़ों पर जारी रहेगी बर्फबारी
स्काईमेट के अनुसार पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी अभी 14 मार्च तक जारी रहने वाली है. 5 फरवरी को इस सीजन में पहाड़ों पर पहली बर्फबारी हुई थी. यह सामान्य से काफी देरी से हुई बर्फबारी थी. इसके बाद 18 से 20 फरवरी के बीच बर्फ गिरी थी. पहाड़ों पर हुई इस बर्फबारी की वजह से ही मैदानी इलाकों में अब भी सुबह-शाम गुलाबी ठंड बनी हुई है. कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली से अभी नहीं हुई है ठंड की विदाई, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट