डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर में रविवार की शुरुआत घने कोहरे और शीतलहर के साथ हुई है. शनिवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन था और अब वीकेंड के दिन भी लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल होगा. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार को दिन में हल्की धूप निकलेगी जिससे लोगों को राहत मिल सकती है. शीतलहर और कोहरे को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. पिछली बार जब शीतलहर चली थी तो दिन में भी कंपकंपी थी लेकिन इस बार दोपहर में हल्की धूप निकल सकती है. कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. सड़क परिवहन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. शनिवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा और न्यूनतम तापमान सिर्फ 3.6 डिग्री ही दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक  दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा और अधिकतम तापमान सिर्फ 18.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 69 से 97 प्रतिशत तक बना रहा. दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा घना और मध्यम स्तर का बना रहा. रविवार को भी कोहरे और ठंड से लोगों को परेशानी होती रहेगी. 

यह भी पढ़ें: क्या होता है एयरपोर्ट का एयरोब्रिज, क्यों नहीं होते वहां पैसेंजर्स के लिए टॉयलेट  

अगले 3 दिन जारी रहेगी शीतलहर, येलो अलर्ट जारी 
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि रविवार को आसमान साफ रहेगा लेकिन सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. मंगलवार तक के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. संडे को अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 4 डिग्री के आसपास रह सकता है.  15 जनवरी को सुबह के समय घना कोहरा रहेगा और सोमवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को घना कोहरा रह सकता है और कुछ जगहों पर शीतलहर का अलर्ट भी जारी है. अगले तीन दिनों तक दिल्ली के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बने विपक्षी I.N.D.I.A के चीफ, क्या पीएम बनने का दावा हो गया मजबूत?

कोहरे और ठंड की वजह से सोमवार को कई स्कूलों में होगी ऑनलाइन क्लास 
कोहरे और ठंड की वडह से दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी गई थी. हालांकि, स्कूलों के पास ऑनलाइन क्लास लेने की सुविधा थी. अब सोमवार के लिए भी नोएडा और दिल्ली के कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास लेने का नोटिस जारी किया है. कोहरे की वजह से सुबह के समय वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है और मॉर्निंग वॉक के लिए भी बहुत कम लोग घरों से निकल रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi ncr weather forecast cold wave imd alert today live cold and fog delhi noida gurugram aaj ka mausam
Short Title
शिमला-मनाली से भी ज्यादा ठंड दिल्ली में, रविवार को भी शीतलहर से राहत नहीं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Weather Alert
Caption

Delhi Weather Alert

Date updated
Date published
Home Title

शिमला-मनाली से भी ज्यादा ठंड दिल्ली में, रविवार को भी शीतलहर से राहत नहीं

Word Count
490
Author Type
Author