मार्च की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है. गर्मी की दस्तक के बीच सोमवार शाम राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को एक बार फिर ठंडक का अहसास करा दिया. खास बात यह है कि तापमान में गिरावट के साथ मौसम सुहावना हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. दिल्ली में एयर क्वालिटी में सुधार होने के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की सभी पाबंदियां हटा दी गई हैं.
लोगों को महसूस हुई ठंडक
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार शाम हल्की बारिश हुई. आसमान में घने बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अचानक आए इस बदलाव से लोगों ने गर्म कपड़े फिर से निकालने शुरू कर दिए हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है.
दिल्ली का एयर क्वालिटी
सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक रहा.वहीं, न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम था. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भी हल्की ठंड के साथ दिनभर तेज हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने बजट से दिए संकेत, बिहार चुनाव में भी 'एम' फैक्टर होगा सबसे महत्वपूर्ण
हटाई गई GRAP की पाबंदियां
दिल्ली में एयर क्वालिटी में सुधार होने के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की सभी पाबंदियां हटा दी गई हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 156 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. हिमाचल प्रदेश के चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिलों में सोमवार को ताजा बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग ने लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में भारी बर्फबारी के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर भी पड़ रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Update
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का यू-टर्न, बारिश और हवाओं से लुढ़का तापमान, AQI में आया सुधार