देश के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. उत्तर भारत से लेकर पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों तक, चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तेज बारिश, बर्फबारी और ठंडी हवाओं का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

पूर्वी भारत में भारी बारिश का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में चक्रवात के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 22-23 फरवरी को तेज बारिश और आंधी-तूफान की आशंका है. ओडिशा में 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जबकि झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भी अगले दो दिन गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड
आईएमडी के अनुसार, 24 फरवरी की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 25-27 फरवरी के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 26-27 फरवरी को बारिश होगी, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 27 फरवरी को बादल बरसने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: Noida News: सुपरटेक के 49,000 फ्लैट खरीदारों के अरमानों पर 'सुप्रीम' स्टे, अब क्या होगा उनका भविष्य?


दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट, सुबह कोहरे की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी तापमान में गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. 18 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे ठंड बढ़ गई. 22-23 फरवरी को आसमान साफ रहने की संभावना है, लेकिन 24 फरवरी को हल्के बादल छा सकते हैं. शनिवार सुबह हल्के कोहरे या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, जिससे सर्दी का एहसास बना रहेगा.

मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. पहाड़ी इलाकों में जाने वाले पर्यटकों को मौसम की अपडेट लेते रहने की जरूरत है, जबकि पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में रहने वाले लोगों को तेज बारिश और हवाओं से बचाव के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi ncr today weather rain and snowfall bring winter chill imd issues forecast alert up bihar weather north india
Short Title
देशभर में मौसम ने ली करवट, बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weather Update
Date updated
Date published
Home Title

देशभर में मौसम ने ली करवट, बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

Word Count
409
Author Type
Author