डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है. मंगलवार की सुबह तड़के ही दिल्ली और नोएडा में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को दिल्ली के अलावा, पंजाब, उत्तरी हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश होगी. इन सभी राज्यों में 5 अप्रैल के बाद बारिश से राहत मिलने के आसार हैं.
सोमवार को मौसम साफ होने के बाद उम्मीद जताई गई थी कि अब बारिश नहीं होगी. हालांकि, एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनने से माहौल बदल गया है. स्काईमेट के मुताबिक, 5 अप्रैल के बाद तापमान बढ़ेगा लेकिन वातावरण में नमी के चलते शुरुआत में लू नहीं चलेगी. सुबह की बारिश के बाद दिन में भी उत्तरी भारत में हल्की बारिश के आसार हैं. कुछ इलाकों में जोरदार बारिश भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें- दवाओं के महंगे बिल से मिलेगी राहत, सरकार ने 651 मेडिसिन के घटाए दाम, जानें कितनी रखी कीमत
#WATCH | Waterlogging witnessed in several parts of Delhi after the rainfall. Visuals from Pankha road flyover. pic.twitter.com/9MtlORTdcT
— ANI (@ANI) April 4, 2023
कहां-कहां हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने के चलते बारिश होने वाली है. अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली की कुछ जगहों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- ‘उसके माथे में गड़बड़ है, ठीक कर देंगे’, जज पर विवादित टिप्पणी कर बुरे फंसे हरियाणा के CM खट्टर
इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी हल्की बारिश होने वाली है. तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में भी हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश के साथ-साथ तेज बारिश भी हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Weather Update: बारिश से हुई दिल्ली वालों के दिन की शुरुआत, जानिए कैसा रहेगा मौसम