Delhi Pollution: बीते दो-तीन से दिनों से दिल्ली वालों को प्रदूषण से राहत मिली थी वायु गुणवत्ता में सुधार आना शुरु हो गया था, एक्यूआई 200 के नीचे पहुंच गया था. दिल्ली ही क्या बल्कि एनसीआर में नोएडा, गुरूग्राम, गाजियाबाद में भी प्रदूषण कम हुआ था लेकिन अब एक बार फिर से चिंता बढ़ने लगी है. आज एक्यूआई 200 से ऊपर दर्ज किया गया है.
'केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड' (CPCB) के मुताबिक दिल्ली में आज शनिवार 7 दिसंबर 2024 को AQI 222 दर्ज किया गया, जो अभी भी कुछ हद तक सुधार की स्थिति में है. वहीं नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के एयर क्वालिटी में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. बता दें कि नोएडा का AQI 255 दर्ज किया गया है, लेकिन ये कल 200 से कम था.
यह भी पढ़ें - Karnataka Banned CBI: कर्नाटक ने भी बैन की CBI एंट्री, जानिए अब देश के कितने राज्य छीन चुके हैं जांच का अधिकार
ये रहा आज का हाल
मयूर विहार 154 AQI, नोएडा 124 AQI, पटपड़गंज 212 AQI, सेक्टर 62, नोएडा 180 AQI, ओखला फेज 2 193 AQI, विनोबा पुरी 252 AQI, आनंद विहार 295 AQI, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 174 AQI, मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम 189 AQI, लोधी रोड 145 AQI, लोधी रोड, दिल्ली 136 AQI, आईटीओ, दिल्लील 216 AQI, शाहदरा 232 AQI और चांदनी चौक 178 AQI रहा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: कुछ दिनों की राहत के बाद फिर बढ़ने लगा प्रदूषण, आज दिल्ली के कई इलाकों में 200 पार पहुंचा AQI