Delhi Pollution: दिल्ली वालों के लिए दिसंबर की शरूआत खुशखबरी लेकर आई है. पिछले करीब 60 दिनों से भंयकर प्रदूषण झेल रही दिल्ली की वायु गुणवत्ता में अब सुधार होता दिख रहा है. राजधानी और राजधानी से सटे इलाकों में आज लोगों ने स्वच्छ हवा में सांस ली है. आज यानी गुरूवार को दिल्ली का मौसम भी बहुत ही सुहावना है. सुबह से ही धूप खिल उठी है.
200 नीचे पहुंचा एक्यूआई
सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार आज सुबह सात बजे राजधानी के इंडिया गेट क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 128 दर्ज किया गया इसे वायु प्रदूषण कीमध्यम श्रेणी में रखा गया है. आज दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचांक 500 से घटकर 200 से भी कम पर पहुंच गया है. दिल्लीवालों के लिए सबसे बड़ी राहत है.
यह भी पढ़ें: असम में बीफ खाने पर रोक, होटल-रेस्टोरेंट में नहीं परोसा जाएगा गोमांस, CM हिमंता बिस्वा का ऐलान
ग्रेप-4 पर आज होनी है सुनवाई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 178 दर्ज किया गया. विभाग का कहना है कि अभी दो तीन और दिल्ली की हवा स्वच्छ रहेगी लेकिन उसके बाद प्रदूषण फिर से बढ़ सकता है. आज ग्रेप-4 की पाबंदियों को लेकर भी सुनवाई है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि हो सकता है आज ये पाबंदियां हट सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: कई दिनों बाद अब दिल्लीवालों ने ली राहत की सांस, इन इलाकों में 200 से नीचे आया AQI