Delhi Pollution: बीते दिन से दिल्ली की हवा फिर उसी स्थिति में पुहंच गई है जहां अक्टूबर के महीने में थी. राजधानी में प्रदूषण का स्तर फिर से भयानक हो गया है. ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में तो प्रदूषण इतना है कि एक्यूआई 400 के ऊपर दर्ज किया गया है. इस कारण बीती रात से दिल्ली में ग्रेप 3 और ग्रेप 4 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं.
दिल्लीवालों पर मौसम का डबल अटैक
केवल प्रदुषण ही नहीं दिल्ली के लोगों को मौसम का डबल अटैक झेलना पड़ रहा है. दिल्ली में इन दिनों ठंडी भी रोज की रोज बढ़ती जा रही है. बढ़ते कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. प्रदूषण बढ़ने की वजह से लोगों को सांस लेने में तक तकलीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: यहां हिंदुओं के पास है 100 साल से भी ज्यादा पुरानी मस्जिद, रोज होती है 5 वक्त की अजान
कहां कितना रहा एक्यूआई
आज सबसे ज्यादा वजीरपुर दिल्ली में 486 तक एक्यूआई दर्ज किया गया है. वहीं जहांगीरपुरी दिल्ली 475, आनंद विहार दिल्ली 467, रोहिणी दिल्ली 454, मुंडका दिल्ली 396, ITI शारदा दिल्ली 410, सोनिया विहार 401 गाजियाबाद 200, नोएडा सेक्टर-62 333 गुरुग्राम और हरियाणा में 403 दर्ज किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: एक बार फिर जहरीली हुई दिल्ली-NCR की हवा, 400 के पार पहुंचा AQI