Delhi Pollution: बीते कई सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है कि दिसंबर के महीने में दिल्ली में प्रदूषण से कुछ राहत मिली थी. इस महीने की शुरूआत के कुछ दिनों में राजधानी में प्रदूषण कम रहा था, लेकिन अभी हालात फिर से बिगड़ने शुरू हो गए है. हाल ही में एक बार फिर से लोगों के आंखों में जलन होना शुरू हो गई है. दिल्ली के कई क्षेत्रों जैसे अलीपुर (229), अशोक विहार (202) और आनंद विहार (266) जैसे एरिया में AQI स्तर खराब रहा है.
बारिश के बाद काफी सुधार
बीते रविवार की रात को दिल्ली में बारिश भी हुई थी इस वजह से भी पॉल्यूशन पर काफी असर पड़ा है. बारिश के बाद बीते दिन की सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई सुबह 249 दर्ज किया गया था. नवंबर महीने के हिसाब से देखा जाए तो अब दिल्ली की आबोहवा में काफी सुधार देखा जा सकता है.
कहां कितना रहा एक्यूआई
आनंद विहार 229, मुंडका 283, वजीरपुर 262, जहांगीरपुरी 275, आर के पुरम 267, ओखला 216, बवाना 247, विवेक विहार 225 और नरेला में 190 तक एक्यूआई रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में आज यानि 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच कोल्ड वेव यानी शीतलहर के चलने की आशंका है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: दिल्ली में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का भी कहर, कई इलाकों में 300 करीब रहा AQI