डीएनए हिंदी: मानसून के आगमन के साथ ही हर राज्य और शहर में झमाझम बारिश शुरु हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश सहित 20 अन्य राज्यों 4 दिन तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. आइए जानते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा.
राजधानी में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले 4 दिनों में लोगों को तापमान में गिरावट होने के कारण गर्मी से राहत मिलेगी. कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी करते हुए शहर वासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. दिल्ली में अगले 7 दिन रुक- रुक कर बारिश होती रहेगी. IMD के अनुसार, अब तक देश में सामान्य से 8% कम बारिश हुई है. वहीं, उत्तर - पश्चिम भारत में सामान्य से 40% ज्यादा बारिश हुई है.
इन राज्यों में होगी जमकर बारिश
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में जमकर बारिश होगी. वहीं, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, ईस्ट राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मध्यप्रदेश में बारिश शुरू और बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, देवास, शिवपुरी और अशोकनगर में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 4 जुलाई के बाद तीन सिस्टम एक्टिव होंगे, जिनका असर प्रदेश में दिखाई देगा. बिहार में बारिश और नेपाल से आ रहे हैं पानी के कारण नदियों के जलस्तर बढ़ रहे हैं. ऐसे में एक-दो दिन हुई लगातार बारिश के कारण जलस्तर और बढ़ जाएगा. हालांकि अभी खतरे के निशान से नीचे है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बिहार में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

IMD Rain Alert
IMD Alert : यूपी सहित 20 राज्यों में 10 जुलाई तक भारी बारिश, जानें कैसा होगा दिल्ली का मौसम