दिल्ली-एनसीआर में जमीन खरीदने का सपना अब पूरा हो सकता है. इस प्लॉट का इस्तेमाल मकान, दुकान या बिल्डिंग बनाने के लिए किया जा सकता है. गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) नोएडा और दिल्ली से सटे इलाकों में खाली पड़ी संपत्तियों को बेचने के लिए प्लान बना रही है. खाली पड़ी इन संपत्तियों की बोली लगाई जाएगी. नीलामी के लिए 17 फरवरी की तारीख तय की गई है. जीडीए ने आवासीय और व्यवसायिक सभी तरह के प्लॉट के लिए पूरी जानकारी जीडीए की वेबसाइट पर अपलोड की गई है.
दिल्ली-नोएडा में खाली पड़े प्लॉट की लगाई जाएगी बोली
दिल्ली-एनसीआर में खाली पड़ी संपत्तियों की बोली लगाने का फैसला जीडीए (GDA) ने किया है. जीडीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम, सूर्यनगर, ब्रिज विहार और कोयल एंक्लेव समेत दूसरे प्रोजेक्ट में 230 से ज्यादा प्लॉट खाली हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर की कुछ और खाली संपत्तियों को भी चिह्नित किया गया है. इन सभी खाली पड़े प्लॉट की 17 फरवरी को नीलामी की जाएगी. यह ओपन नीलामी होगी जिसमें कोई भी भाग ले सकता है.
यह भी पढ़ें: सात जन्मों के रिश्ते में बंधे Gautam Adani के बेटे, दिवा जैमिन और जय की शादी की फोटोज हुईं वायरल
हर तरह के प्लॉट की हो रही है नीलामी
इन सभी इलाकों में अलग-अलग कीमत के प्लॉट की नीलामी की जाएगी. इसमें आवासीय, कमर्शियल बिल्डिंग, दुकानों के लिए प्लॉट हैं. जीडीए अधिकारियों ने बताया कि सभी तरह के प्लॉट की नीलामी होगी जिसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है. जीडीए ने पिछले साल भी संपत्तियों की नीलामी के जरिए काफी राजस्व जमा किया था. इस बार भी ऐसी ही कोशिश है.
यह भी पढ़ें: 27 साल बाद दिल्ली में होगा BJP का कमबैक? या फिर बनेगी AAP की सरकार, जानें कब शुरू होगी मतगणना
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली-एनसीआर में प्लॉट का सपना होगा पूरा
Delhi-Noida में प्लॉट खरीदने का सपना हो सकता है पूरा, यहां जानें कब और कहां कैसे खरीद सकते हैं जमीन