Delhi: दिल्ली से एक आजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला वकील ने करीब 4 साल तक केस लड़कर कुत्ते को इंसाफ दिलाया है. महिला वकील ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़कर कोको नाम के एक कुत्ते को अदालत से इंसाफ दिलाया है. इस महिला का नाम रिदम है. रिदम ने लोकल 18 से बात करते हुए इस केस के बारे में पूरी जानकारी दी है.
2020 में दर्ज कराया था केस
रिदम ने बताया कि पहाड़गंज की रहने वाली एक महिला ने 2020 में केस दर्ज कराया था. महिला ने आरोप लगाया था कि एक आदमी को अपने कुत्ते की आंख, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर एसिड फेंकते हुए देखा है. रिदम कहती है कि इस केस को उन्होंने चार साल तक करीब बिना पैसे लिए लड़ा.
यह भी पढ़ें - पायलट ने ड्यूटी के घंटों का हवाला देकर बीच में छोड़ा विमान, घंटों फंसे रहे यात्री, पेरिस से आ रहा विमान जयपुर डायवर्ट
आरोपी को हुई सजा
रिदम ने कहा कि वह चाहती थी कि इस केस में किसी भी तरह की लापरवाही ना हो. रिदम ने आरोपी को 1 साल की सजा और 10,500 रुपये जुर्माना भी लगवाया है. इन्होंने यह भी बताया कि यह अपनी तरह का एक मात्र पहला मामला है, जहां किसी को पशु क्रूरता मामले में यह सजा मिली है. कोर्ट ने आरोपी को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 (1) (जानवरों के साथ क्रूरता से व्यवहार करना) 1960 के तहत अपराध के लिए दोषी ठहराया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

delhi
Delhi: 4 साल की लड़ाई के बाद महिला वकील ने कुत्ते को दिलाया इंसाफ, ऐसे पहले मामले में आरोपी को मिली सजा