Delhi Crime News: दिल्ली के मॉडल टाउन में 40 वर्षीय पुनीत खुराना की आत्महत्या का मामला बेंगलुरु में हाल ही में हुए अतुल सुभाष केस से मिलता-जुलता है. जहां बेंगलुरु में अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर अपने साथ हुए उत्पीड़न की कहानी साझा की थी, वहीं पुनीत खुराना ने भी अपनी मौत से पहले करीब 59 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया.
पुलिस को शाम 4:18 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुनीत को अचेत अवस्था में पाया. उसे BJRM अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है.
पत्नी और ससुराल वालों के उत्पीड़न
पुलिस ने घटनास्थल से पुनीत का मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य जब्त कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पुनीत की पत्नी और ससुराल वालों के उत्पीड़न के चलते उन्होंने यह कदम उठाया.
परिवार के आरोप
मृतक की बहन ने बताया, 'पुनीत की पत्नी मनिका पाहवा, उनकी बहन और माता-पिता उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.' परिजनों का आरोप है कि मनिका ने पुनीत का सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक कर लिया था. मृतक की मां ने बताया, मनिका उसे लगातार परेशान करती थी. हम न्याय चाहते हैं.' परिजनों के मुताबिक, पुनीत ने अपनी आत्महत्या से पहले करीब 59 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें: दीपावली में अलीगढ़ से गए थे दिल्ली, अब जा पहुंचे पाकिस्तान, परिजनों ने घर वापसी के लिए PM Modi से लगाई गुहार
पति-पत्नी के बीच विवाद
पुनीत और मनिका की शादी आठ साल पहले हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. दो साल पहले मनिका अपने मायके चली गई थी और दंपती ने आपसी सहमति से तलाक का केस दाखिल किया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो की जांच की जा रही है. हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बेगलुरु के बाद दिल्ली में भी अतुल सुभाष जैसा केस, पत्नी और ससुरालवालों से तंग आकर युवक ने दी जान