डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. पहाड़ों में बर्फबारी के चलते समूचे उत्तर भारत में अगले एक हफ्ते तक ठंड बढ़ सकती हैं. वहीं, दक्षिण भारत में बारिश का अनुमान है. साथ ही, घने कोहरे के चलते उत्तर भारत में ट्रेनें भी लेट चल रही हैं. रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, दिल्ली की ओर आने और जाने वाली कुल 23 ट्रेनें लेट चल रही हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है जिसके चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा, पंजाबा और यूपी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के मुताबिक, रविवार दिन से ही लेकर 1 जनवरी तक समूचा दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि घने कोहरे के चलते रेलव परिवहन के साथ-साथ सड़क पर चलने वाली गाड़ियों और हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो से 31 दिसंबर को करना है सफर, यात्रा से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर
23 trains running late in Delhi area due to fog: Indian Railways pic.twitter.com/2o2BiNt6IX
— ANI (@ANI) December 31, 2023
परिवहन हो रहा है प्रभावित
बीते एक हफ्ते से दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत समूचे उत्तर भारत में घना कोहरा पड़ रहा है. इसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट से दर्जनों उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा, दर्जनों रेलगाड़ियां कई दिनों से लेट चल रही है. कई ट्रेनें 12-12 घंटे तक लेट हो रही हैं जिसके चलते ट्रेन में सवार यात्रियों के साथ-साथ स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्रियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- मणिपुर में फिर हुई हिंसा, अज्ञात हमलावरों ने सुरक्षाबलों पर बरसाईं गोलियां
पहाड़ों में जारी बर्फबारी के चलते तापमान कम ही बना रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक दिल्ली-एनसीआर का तापमान 7 से 11 डिग्री के बीच ही रहेगा. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में तापमान 0 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच भी पहुंच रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी, 23 रेलगाड़ियां चल रही हैं लेट