Delhi Suicide JEE student: एक 17 साल की लड़की ने उस वक्त कथित रूप से अपनी जान दे दी जब वह जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की परीक्षा पास नहीं कर पाई. मामला दिल्ली का है. लड़की टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा पास नहीं कर सकी थी. पुलिस को इसकी सूचना शनिवार को मिली.
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
12वीं की छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा कि मम्मी-पापा मुझे माफ करना मैं JEE क्रैक नहीं कर पाई. दिल्ली पुलिस ने कहा कि बीते शुक्रवार 11:25 बजे जामिया नगर पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि 17 साल की लड़की ओखला मेन मार्केट में एक इमारत की 7वीं मंजिल की छत से कूद गई है. वह 12वीं पास करने के बाद जेईई की तैयारी कर रही थी. उसने पढ़ाई के दबाव और उम्मीदों पर खरा न उतरने को कारण बताते हुए एक सुसाइड नोट छोड़ा है. 194 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही चल रही है.'
Delhi, where in Jamia Nagar area a 12th class student committed suicide by jumping from a building because she could not pass the JEE exam.
— Sanjay Insights (@SanjayInsights) October 26, 2024
The deceased girl was 17 years old.#SUICIDE pic.twitter.com/WNTcSup914
यह भी पढ़ें - IIT Delhi के छात्र ने किया सुसाइड, क्या Mental Health बन रहा युवाओं की मौत का कारण?
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने बिल्गिंड में लगे सीसीटीवी की फुटेज की है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि युवती ऊपर से छलांग लगाते हुए नीचे गिर गई है. युवती के आसपास भारी संख्या में लोग जुट जाते हैं. पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया है. युवती के पिता प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और मां हाउसवाइफ हैं. आपको बता दें इस केस से तीन दिन पहले एक सेकेंड यीअर के एक स्टूडेंट ने भी सुसाइड कर ली थी. वह इंडियन स्टूडेंट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली का छात्र था. मामला मंगलवार देर रात का है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi: 'मम्मी-पापा मुझे माफ करना मैं JEE क्रैक नहीं कर पाई' सुसाइड नोट छोड़ 12वीं की छात्रा ने 7वें माले से लगाई छलांग