डीएनए हिंदी: मार्च के महीने में दिल्ली के विधायकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. विधायकों की सैलरी करीब 66 प्रतिशत (Delhi MLA Salary Hike) तक बढ़ गई है. पहले जिन्हें 54,000 रुपये प्रतिमाह मिलते थे, उन्हें अब प्रतिमाह 90 हजार रुपये का वेतन प्राप्त होगा. पिछले साल जुलाई में विधायकों और मुख्यमंत्री की सैलरी बढ़ाने के दिल्ली विधानसभा के प्रस्ताव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने मंजूरी दे दी है. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Salary) की तनख्वाह में 100 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हो गई है.
दरअसल, राष्ट्रपति से स्वीकृति मिलने के बाद वेतन बढ़ने को लेकर विधि न्याय एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब विधायकों और मुख्यमंत्री के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और नेता विपक्ष की सैलरी भी बढ़ गई है. अब मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और नेता विपक्ष को 1,70,000 रुपये प्रतिमाह वेतन के तौर पर प्राप्त होंगे.
यूपी में नगर निगम चुनाव लड़ेगी AAP, हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ का वादा
Following the assent of the President to the Members of the Legislative Assembly of the National Capital Territory of Delhi (Salaries, Allowance, Pension, etc.) Act, 1994, Department of Law, Justice & Legislative Affairs, Delhi Govt issues notification to amend salaries,… https://t.co/1NqlsStnzY pic.twitter.com/qjYLyDDN0Q
— ANI (@ANI) March 13, 2023
गौरतलब है कि दिल्ली के विधायकों के वेतन में पिछले 11 वर्षों में यह पहली वृद्धि है. मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचेतक, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता के वेतन में वृद्धि के लिए पांच अलग-अलग विधेयक पेश किए गए थे. इन्हें राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया था और अब स्वीकृति मिलने के साथ ही यह प्रस्ताव प्रभावी हो गया है.
बता दें कि एक विधायक को वर्तमान में 12,000 रुपये मासिक वेतन मिलता था और अब यह बढ़कर 30,000 रुपये हो गया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री, मंत्रियों, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, मुख्य सचेतक और विपक्ष के नेता के बेसिक वेतन में 300 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इसे 60,000 रुपये कर दिया गया है.
प्लेन में सिगरेट पीने से रोका तो जमकर किया हंगामा, हाथ-पैर बांधकर लगाया गया इंजेक्शन, केस दर्ज
ऐसे में सभी सरकारी भत्तों को मिलाकर अब विधायकों की सैलरी 66 प्रतिशत बढ़कर 90000 रुपये हो गई है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विधानसभा स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता विपक्ष की सैलरी 1,70,000 रुपये हो गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में विधायकों का हो गया अप्रेजल, 66 प्रतिशत बढ़ गई सैलरी, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपये