रविवार को आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता कैलाश गहलोत ने पद से इस्ताफा दे दिया है, इसके साथ ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. जानकारी के अनुसार, उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी है.
पत्र में क्या लिखा
कैलाश गहलोत ने पत्र में लिखा, "शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं. अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती. मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं."
pic.twitter.com/BxwMt3A85p— Kailash Gahlot (@kgahlot) November 17, 2024
ये भी पढ़ें-MP: पन्ना में किसान को मिला हीरा, खेत में शुरू की थी खदान, डायमंड की कीमत करीब 20 लाख
यमुना का मुद्दा भी उठाया
पत्र में आगे उन्होंने कहा, मैं आपके साथ यह भी साझा करना चाहता हूं कि आज पार्टी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है, उन्हीं मूल्यों की चुनौतियां हैं जो हमें एक साथ लेकर आई हैं. राजनीतिक महत्वाकांक्षी लोगों के प्रति प्रतिबद्धता से आगे निकल गए हैं और कई वादे अधूरे रह गए. उदाहरण के लिए जिस यमुना को हमने स्वच्छ नदी बनाने का वादा किया था, ऐसा हम नहीं कर पाए, अब यमुना नदी पहले से भी अधिक प्रदूषित हो गई है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AAP: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने पद से दिया इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी