दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (Yellow Line) पर जहांगीरपुरी और समयपुर बादली की बीच ट्रेन सेवाएं 10 दिन तक प्रभावित रहेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
डीएमआरसी ने कहा कि जहांगीरपुरी से समयपुर बादली के बीच 17-18 दिसंबर से 28-29 दिसंबर की मध्यरात्रि तक मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहेंगी. राजस्व सेवा समाप्त होने तक रात 10.45 बजे के बाद इन मेट्रो स्टेशन के बीच आपको मेट्रो नहीं मिलेगी. वहीं राजस्व सेवा शुरू होने से सुबह 7.02 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी.
दिल्ली ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद
DMRC ने कहा, 'इस दौरान समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर-18, 19 और हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन बंद रहेंगे. हालांकि, जहांगीरपुरी-मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी.
#delhimetro pic.twitter.com/wg5SFSACW1
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 17, 2024
#delhimetro pic.twitter.com/EZStXKbRMO
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 17, 2024
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि रेड लाइन पर केशवपुरम से रिठाला की ओर 17-18 मध्यरात्रि से 31 दिसंबर-1 जनवरी 2025 तक ट्रेन सेवाएं रात 11.30 बजे के बाद उपलब्ध नहीं होंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Metro: दिल्ली में इस रूट पर 10 दिन तक मेट्रो सेवाएं रहेंगी प्रभावित, इन स्टेशनों पर एंट्री-एग्जिट बंद