डीएनए हिंदी: अगर आप दिल्ली एनसीआर रीजन में रहते हैं और आए दिन दिल्ली मेट्रों से सफर करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं. दिल्ली मेट्रों में अगले साल से रिंग लाइन की शुरुआत होने जा रही है. खास बात यह है कि यह देश का पहला रिंग मेट्रो कॉरिडोर होगा.माना जा रहा है कि सबसे लंबा रूट होगा इसकी दूरी करीब 71.15 किलोमीटर तक की होगी. इस लिहाज से इसे डीएमआरसी का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है और अगले साल से संचालन शुरू होने से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. 

बता दें कि इस रिंग मेट्रो रूट का रूट12.55 किलोमीटर लंबा ट्रैक उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली के बीच नेटवर्क को खत्म कर देगा.  ऐसे में जो लोग दिल्ली के आस पास यानी नोएडा या टेक सिटी यानी  गुरुग्राम के आस पास रहते हैं और मेट्रो से सफर करते हैं तो उनके लिए इस रीजन में सफर करना आसान हो जाएगा. 

PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त इस तारीख को होगी जारी, जल्द चेक करें अपना स्टेटस

इन लोगों को होगा फायदा 

जानकारी के मुताबिक रिंग रोड से फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ से आने वाले लोगों के लिए मेट्रो से सफर करना आसान हो जाएगा. लोगों को सड़क की धूल धक्कड़ से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा. इससे दिल्ली के लोगों के लिए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पहुंचना भी बेहद आसान बन जाएग.

क्या होगा स्टेशनों का सिस्टम

रिपोर्ट्स के अनुसार रिंग रोड लाइन पर 11 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन मौजूद होंगे. इन स्टेशनों की बात करें तो ये आजादपुर, नेताजी सुभाष प्लेस, पंजाबी बाग वेस्ट, राजौरी गार्डन, दुर्गाबाई देखमुख मार्ग, दिल्ली हाट, आईएनए, लाजपत नगर, मयूर विहार फेज 1, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा और वेलकम स्टेशन शामिल होंगे.

Twitter India ने की तगड़ी छंटनी, ऑफिस हुए बंद, भारत में सिर्फ 3 कर्मचारी बचे

अगले साल से मिलेगा मजा

गौरतलब है कि दिल्ली के मजलिस पार्क, मौजपुर कॉरिडोर का प्रोजेक्ट साल 2024 में पूरा हो जाएगा. इस लाइन पर कुल आठ स्टेशन मौजूद होंगे. यह ट्रिपल डेकर मेट्रो होगी. मेट्रो लाइन के नीचे एक फ्लाइवर और सड़क रहेगी. रिंग रोड मेट्रो पर, पहले से ही 36 मेट्रो स्टेशन मौजूद हैं. ऐसे में इस रूट के सभी लोगों को लंबे सफर पर निकलने के दौरान किसी प्रकार की टेंशन नहीं होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi metro ring line start next year 2024 noida gurugram will get relief dmrc update
Short Title
Delhi Metro Ring Line: अगले साल से इस रूट पर भी दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, नोएडा और
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi metro ring line start operations next yea noida gurugram will get relief
Date updated
Date published
Home Title

अगले साल से इस रूट पर भी दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, नोएडा और गुरुग्राम वालों के लिए भी है खुशखबरी