डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 20 अक्टूबर को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी भारत में RRTS की शुरुआत करते हुए साहिबाबाद और दुहाई डिपो को जोड़ने वाली एक RAPIDX ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

आरआरटीएस कॉरिडोर के उद्घाटन में वीवीआईपी से लेकर आम लोग शामिल होने वाले हैं. इसके मद्देनजर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्तों को बंद कर दिया है. एडवाइजरी के अनुसार, मोहन नगर और साहिबाबाद में दिनभर भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने रुट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है. यह प्रतिबंध शुक्रवार सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें- नमो भारत होगा देश की पहली रैपिड ट्रेन का नाम, RAPIDX नहीं, जानिए क्यों 

कौन-कौनसे रास्ते रहेंगे बंद

  • हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से मोहनगर होते हुए साहिबाबाद RAPIDX स्टेशन की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
  • CISF रोड से साहिबाबाद की तरफ आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और ना ही सौर ऊर्जा से वाहन आ सकेंगे. हालांकि इस रूट पर हल्के वाहनों को अनुमति होगी.
  • थाना लिंक रोड रेडलाइट से साहिबाबाद RAPIDX स्टेशन और जनसभा की ओर सभी प्रकार के वाहनों के आवाजाही पर रोक होगी.
  • लोनी से भोपुरा, हिंडन गोलचक्कर, नागद्वार, राजनगर एक्टेंशन की तरफ आने वाले रूट पर पाबंदी होगी. इसके अलावा नागद्वार होते हुए भोपुरा से लोनी जाने वाला रूट बंद रहेगा.
  • लालकुआं से सीमापुरी के बीच आने जाने वाले दोनों रास्तों को बंद कर दिया जाएगा.
  • यातायात में किसी भी तरह की असुविधा के गाजियाबाद पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9643322904, 0120-2986100 जारी किए हैं.

पीएम मोदी के काफिले का बदला रास्ता
बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी के विमान का हिंडन एयरपोर्ट पर उतरने का प्लान बदल दिया गया है. अब उनका काफिला दिल्ली से सड़क के रास्ते साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पहुंचेगा. संभावित चार रूटों पर सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है. गाजियाबाद प्रशासन ने इन रूट्स पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi meerut rrts inauguration rapidx train pm modi many roads closed in ghaziabad today know traffic advisory
Short Title
गाजियाबाद में आज बंद रहेंगे कई रास्ते, घर से निकलने से पहले जान लें रूट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ghaziabad traffic
Caption

ghaziabad traffic

Date updated
Date published
Home Title

गाजियाबाद में आज बंद रहेंगे कई रास्ते, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
 

Word Count
377