डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) में 15 साल बाद अपना किला ध्वस्त होने के बावजूद भाजपा शुक्रवार सुबह तक मेयर पद कब्जाने का दावा कर रही थी, लेकिन शाम होते-होते पार्टी ने पाला बदल लिया है. पार्टी ने कहा है कि दिल्ली मेयर (Delhi Mayor) पद पर बैठने वाला व्यक्ति आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का ही होना चाहिए, क्योंकि उसे जनता ने बहुमत दिया है. हालांकि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP President Adesh Gupta) ने साथ ही ये भी कहा कि भाजपा मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी.

पढ़ें- दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ जीते हुए 2 पार्षद AAP में शामिल

'वॉचडॉग' की तरह काम करेगी भाजपा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने NDTV को दिए इंटरव्यू में कहा कि भाजपा MCD में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी. हमारी पार्टी किसी भी तरह क भ्रष्टाचार नहीं होने देगी और MCD में वॉचडॉग जैसी भूमिका में रहेगी. गुप्ता ने कहा, दिल्ली साफ रहनी चाहिए और एमसीडी को अच्छा काम करना चाहिए. यह हमारी प्राथमिकता रहेगी.

पढ़ें- Himachal में सीएम चेहरे पर कांग्रेस में घमासान, वीरभद्र गुट ने घेरी प्रदेश प्रभारी की कार, विधायक दल की बैठक टली

पहले क्या कहा था भाजपा ने

इससे पहले भाजपा ने चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) का उदाहरण देते हुए कहा था कि दिल्ली में भाजपा का ही मेयर होगा. चंडीगढ़ में भी उनकी विपक्षी पार्टी AAP ने 35 वार्ड में सबसे ज्यादा 14 सीट हासिल की थी, लेकिन जोड़तोड़ के जरिये भाजपा अपना मेयर बनाने में सफल रही थी. इसी तरफ इशारा करते हुए भाजपा ने कहा था कि MCD चुनाव में आप को भले ही बहुमत मिला हो, लेकिन मेयर का चुनाव अब भी ओपन गेम है.

BJP IT सेल के हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्वीट में कहा था कि अब दिल्ली के लिए एक मेयर चुनना है. यह इस पर निर्भर करेगा कि नजदीकी मुकाबले में कौन नंबर संभाल सकता है, जिनमें नामित पार्षद वोट आद शामिल हैं. उदाहरण के लिए चंडीगढ़ में भाजपा मेयर है.

पढ़ें- Love Jihad के खिलाफ महाराष्ट्र में भी आएगा कानून, बनेगा देश का पांचवा राज्य

आप ने हासिल की हैं दिल्ली में 134 सीट

AAP ने बुधवार को सामने आए दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) के चुनाव परिणाम में 134 वार्ड में जीत हासिल की थी. इसके साथ ही उसने भाजपा की दिल्ली एमसीडी में 15 साल से लगातार चली आ रही सत्ता का क्रम तोड़ दिया था. 250 सीटों वाले एमसीडी सदन में भाजपा ने 104 वार्ड जीते हैं, जबकि कांग्रेस महज 9 सीट पर सिमट गई है. शुक्रवार को कांग्रेस के दो पार्षदों ने पाला बदलकर AAP का दामन थाम लिया, जिससे दिल्ली सरकार चला रही आप के पास 136 पार्षद हो गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi MCD BJP state President Adesh Gupta said AAP got majority so it will select next Delhi mayor
Short Title
Delhi MCD Mayor की होड़ से हटी भाजपा!, प्रदेश अध्यक्ष बोले- AAP ही चुने मेयर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Adesh Gupta
Caption

Delhi भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.

Date updated
Date published
Home Title

Delhi MCD Mayor की होड़ से हटी भाजपा!, प्रदेश अध्यक्ष ने क्यों कहा- AAP ही चुने मेयर