डीएनए हिंदी: दिल्ली में बदमाशों ने बॉलीवुड फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर वारदात को अंजाम दिया. फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार जिस तरह फर्जी सीबीआई, इनकम टैक्स अफसर बनकर फर्जी रेड मारता था उसी तरह पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के घर छापा मारा और कथित तौर पर 3.20 करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के घर में आरोपी शुक्रवार रात को घुस गए और पिस्टल का भय दिखाकर उससे पैसे लूट लिए थे. आरोपियों से अब तक 1.27 करोड़ रुपये की राशि बरामद कर ली गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमें शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर फोन आया था. शिकायतकर्ता रवि ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे जब वह अपने घर के पास सड़क पर खड़ा था तभी एक सफेद कार वहां आई और उसके पास रूक गई. कार से तीन लोग बाहर आए और उसे कार में बैठने के लिए कहा. उन्होंने अपनी पहचान ईडी विभाग के कर्मचारियों के रूप में बताई.’ 

पिस्टल दिखाकर लूटे  3.20 करोड़ रुपये
अधिकारी ने बताया कि एक अन्य कार में कुछ और लोग भी उनका पीछा कर रहे थे. आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर उससे कहा कि संपत्ति बेचकर उसे जो रकम हासिल हुई है उस राशि को वह उन्हें दे क्योंकि सारा पैसा हवाला का है. अधिकारी कहा, ‘आरोपी रवि को उसके घर ले गए और 3.20 करोड़ रुपये लूट लिए. उन्होंने रवि और उसकी मां का मोबाइल भी छीन लिया. 

शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने एक बयान में बताया कि आरोपियों में से एक अमित को हरियाणा के गोहाना से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 70 लाख रुपये नकद, एक पिस्तौल और अपराध में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई.

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद का दावा, 'सवाल पूछने के लिए महुआ मोइत्रा ने लिए कैश और गिफ्ट'  

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने कहा कि आरोपी अमित ने पूछताछ बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि शख्स की कई करोड़ रुपये की प्रोपर्टी बिकी है. उसने अपने साथियों के साथ इन पैसों को लूटने का प्लान बनाया. जिसमें उन्होंने 2013 में बनी बॉलीवुड फिल्म 'स्पेशल 26' की तरह घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया. लेकिन जैसे ही हम रेड मारने घुसे तो शख्स को भनक लग गई, हम नकली हैं. इसके बाद हमने पिस्टल की नोक पर घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपी रोहित (21) और मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से कुछ राशि बरामद की गई. अधिकारी ने कहा कि अब तक 1.27 करोड़ रुपये बरामद कर लिए गए हैं. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Delhi Looted Rs 3-20 crore from a person posing as a fake ED officer three people arrested
Short Title
ED बनकर घर पर मारा था छापा, दिल्ली में 3.20 करोड़ की लूट का ऐसे हुआ खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
fake ed raids
Caption

fake ed raids

Date updated
Date published
Home Title

ED बनकर मारा था छापा, दिल्ली में 3.20 करोड़ की लूट का ऐसे हुआ खुलासा

Word Count
514