डीएनए हिंदीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने इस मामले के आरोपी अमित अरोड़ा को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है. अमित अरोड़ा एक बड़ी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक है. अमित अरोड़ा का पिछले दिनों एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें उसने शराब घोटाले के 100 करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब के चुनाव में लगाने की बात कही थी. इसके बाद एलजी ने पूरे मामले सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.
सीबीआई दाखिल कर चुकी है चार्जशीट
दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 25 नवंबर को चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें सीबीआई ने 7 लोगों को आरोपी बनाया था. इसमें आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर के साथ अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, अरुण पिल्लई, मुत्थु गौतम और दो लोक सेवकों को आरोपी बनाया गया है.
बता दें कि शराब घोटाला मामले में इससे पहले ईडी ने देश के चर्चित शराब कारोबारी समीर महेंद्रू, अरबिंदो फार्मा के चीफ शरद रेड्डी और विनय बाबू को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने इस मामले में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर को भी गिरफ्तार किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली शराब घोटाला: कौन है अमित अरोड़ा? जिसने AAP पर लगाया था 100 करोड़ लेने का आरोप