डीएनए हिंदी: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने राजधानी दिल्ली की एक अदालत को बताया कि दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy) में आरोपी व्यवसायी दिनेश अरोड़ा ही केस में सरकारी गवाह बन गया है.  ऐसे में यह माना जा रहा है कि अब यह आरोपी सरकारी की तरफ से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ गवाही देगा. जानकारी के लिए बता दें कि मनीष सिसोदिया भी आरोपी बनाएं गए हैं. 

व्यवसायी दिनेश अरोड़ा को पिछले सप्ताह दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी थी और सीबीआई ने इसका विरोध नहीं किया था. अब सीबीआई ने कहा है कि जमानत के बाद अब दिनेश अरोड़ इस केस में अन्य आरोपियों के खिलाफ गवाही देगा. CBI ने अब इस बात की पुष्टि भी कर दी है. ऐसे में अब दिनेश अरोड़ा मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. 

भारत को सौंपा जाएगा भगोड़ा संजय भंडारी, UK की कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण को मंजूरी

इसके अलावा दिनेश अरोड़ा ने भी इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे भी सरकारी गवाह बनना चाहते हैं. उसने शपथ ली है कि वह बिना किसी दबाव के सरकारी गवाह बनना चाहता है. उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को माफ किए जाने (क्षमादान) की अर्जी दाखिल की. गौरतलब है कि दिनेश अरोड़ा का सरकारी गवाह बनना मनीष सिसोदिया के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है क्योंकि अरोड़ा सिसोदिया के करीबी रहे हैं.

आदित्य ठाकरे ने की महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की भविष्यवाणी, बोले- गिरेगी शिंदे सरकार

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में शराब बेचने के लिए नई नीति लेकर आई थी. उपराज्यपाल ने कथित भ्रष्टाचार को लेकर इसे लाल झंडी दिखाकर रद्द कर दिया था जिसके बाद सीबीआई ने इसका संज्ञान लिया था. इतना ही नहीं विवादों में आने के दिल्ली सरकार ने इसे वापस ले लिया था लेकिन तब तक इसके जरिए मोटी कमाई हो गई थी. ऐसे में इसमें भ्रष्टाचार की आशंकाएं जताईं गईं हैं जिसके चलते सीबीआई इस केस की परत दर परत जांच कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi Liquor Policy CBI big bet only accused will testify against Manish Sisodia
Short Title
विवादित शराब नीति के में CBI का बड़ा दांव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Liquor Policy CBI big bet only accused will testify against Manish Sisodia
Date updated
Date published
Home Title

विवादित शराब नीति में CBI का बड़ा दांव, आरोपी ही देगा मनीष सिसोदिया के खिलाफ गवाही