डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली सरकार ने इस फाइनेंशियल ईयर के बाकी दिनों के दौरान नेशनल कैपिटल एरिया में किस-किस दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे, इसके लिए ड्राईडे लिस्ट (Liquor Dry Day In Delhi) जारी कर दी है. यह लिस्ट एक्साइज डिपार्टमेंट ने जारी की है. इस लिस्ट के हिसाब से 26 जनवरी से 31 मार्च के बीच 64 दिन में 6 दिन ऐसे हैं, जब राजधानी में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. इन दिनों पर बार का लाइसेंस रखने वाले होटल-रेस्टोरेंट और क्लब में ही शराब परोसी जा सकेगी.
पहले आपको बता दें कि ड्राई-डे क्या होता है? ड्राई-डे उस दिन को कहते हैं, जिस दिन शराब बेचने पर पाबंदी होती है. ये दिन आमतौर पर किसी महापुरुष का जन्मदिन, कोई त्यौहार होता है. इसके अलावा चुनाव मतदान, मतगणना आदि जैसे खास दिन भी अलग से घोषित किए जाते हैं, जिन पर शराब की बिक्री नहीं होती है.
पढ़ें- Air India Fined: एअर इंडिया ने छिपाई पैसेंजर्स की बदसलूकी, DGCA ने लगा दिया इतना बड़ा जुर्माना
दिल्ली में हर तीन महीने में अपडेट होती है ड्राई-डे लिस्ट
दिल्ली सरकार का एक्साइज डिपार्टमेंट हर तीन महीने में ड्राई-डे लिस्ट को अपडेट करता है. दिल्ली सरकार ने साल 2021-22 की नई एक्साइज पॉलिसी (Delhi New Excise Policy) में महज 3 ड्राई-डे रखे थे, जो गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) को थे. इसके उलट साल 2020-21 की एक्साइज पॉलिसी में दिल्ली में 1 अप्रैल से 31 मार्च के बीच कुल 21 दिन तक शराब की दुकानें बंद रही थीं. पिछले साल दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG Delhi Vinai Kumar Saxena) ने नई एक्साइज पॉलिसी निरस्त कर दी थी. इसके बाद पिछले साल 1 सितंबर से दोबारा साल 2020-21 की एक्साइज पॉलिसी ही राजधानी में लागू हो गई थी. इसी आधार पर अब ड्राई-डे लिस्ट अपडेट की गई है.
अब इन दिनों पर नहीं होगी शराब की बिक्री
दिल्ली सरकार की नई लिस्ट के मुताबिक, 26 जनवरी से 31 मार्च के बीच 6 दिन शराब की बिक्री नहीं होगी. ये दिन गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), गुरु रविदास जयंती (5 फरवरी), स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती (15 फरवरी), महाशिवरात्रि (18 फरवरी), होली (8 मार्च) और राम नवमी (30 मार्च) हैं.
ड्राई-डे पर भी पीते हैं शराब तो यहां मिलेगी
यदि आपको इन 6 दिन पर भी शराब पीनी है तो दिल्ली सरकार के एक्साइज नियमों के हिसाब से 5 दिन आपको शराब मिल सकती है. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के मुताबिक, 26 जनवरी को किसी भी हालत में शराब की बिक्री नहीं होगी, लेकिन बाकी पांच दिन शराब बिक्री लाइसेंस रखने वाले होटल-रेस्टोरेंट और बार में शराब परोसी जा सकती है यानी इनमें आप शराब पी सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Dry Day list: राजधानी में किस दिन बंद रहेंगे ठेके, यहां पढ़ें ड्राई डे की नई लिस्ट