डीएनए हिंदीः दिल्ली में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. उपराज्यपाल ने दिल्ली की नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. एलजी ने नई पॉलिसी (Delhi Excise Policy 2022) में शराब की दुकानों के टेंडर में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. एलजी ने यह फैसला दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी की एक रिपोर्ट के बाद उठाया है. इसमें कहा गया है कि नियमों की अनदेखी कर दिल्ली सरकार की ओर से शराब के टेंडर जारी किए गए हैं.
मनीष सिसोदिया की बढ़ सकती है मुश्किलें
दिल्ली का एक्साइज विभाग डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास ही है. इस रिपोर्ट में उनकी भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना का बहाना बनाकर लाइसेंस की फीस माफ की गई है. इस फीस की वजह से सरकार को 144.36 करोड़ रुपये के राजस्व का भी नुकसान हुआ है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रतिक्रिया दी है. भारद्वाज ने कहा, 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिष्ठा और पॉपुलैरिटी देशभर में बढ़ रही है. हमने पहले ही कहा था कि पंजाब की जीत के बाद बीजेपी की केंद्र सरकार हमसे डरी हुई है. इसलिए आने वाले दिनों में हम लोगों से कई तरह की तहकीकात की जाएगी.'
ये भी पढ़ेंः अमेरिका-रूस समेत अन्य देशों के राष्ट्रपति से कितनी अलग होंगी द्रौपदी मुर्मू को मिलने वाली सुविधाएं
बीजेपी ने साधा निशाना
मामला सामने आने के बाद बीजेपी सांसद गौतम गंभी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सुना है दिल्ली में शराब का कारोबार करने वाले मंत्री पर भी कार्यवाही होने वाली है! एक मंत्री पहले से जेल में है, दूसरा भी तैयार है!
सुना है दिल्ली में शराब का कारोबार करने वाले मंत्री पर भी कार्यवाही होने वाली है! एक मंत्री पहले से जेल में है, दूसरा भी तैयार है!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 22, 2022
पिछले साल लागू हुई थी नई शराब नीति
केजरीवाल सरकार ने पिछले साल ही नई शराब नीति लागू की थी. इस नीति के तहत ओपन टेंडर से खुदरा शराब बिक्री के लाइसेंस जारी किए गए थे. नई पॉलिसी में दिल्ली के 32 जोन में कुल 850 में से 650 दुकाने खुल चुकी हैं. इस पॉलिसी को लेकर दिल्ली की आम जनता भी कई बार सवाल उठा चुकी है. आरोप है कि इस नीति के लागू होने के बाद दिल्ली में जगह-जगह शराब के ठेके खुल गए हैं.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान से टॉस में जीती थी राष्ट्रपति की शाही बग्घी, क्या रहा इतिहास और क्या है खासियत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
दिल्ली: LG का केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक और एक्शन, नई एक्साइज पॉलिसी की CBI जांच के दिए आदेश