डीएनए हिंदीः दिल्ली का ‘कर्तव्य पथ’(Kartavya Path) आज से आम लोगों के लिए खुल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central Vista Avenue) का गुरुवार को ही उद्घाटन किया था. यहां इंडिया गेट (India Gate) पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की प्रतिमा का भी अनावरण किया था. इस बेहद खूबसूरत जगह को कई महीनों बाद खोला जा रहा है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के काम के चहते यह जगह बंद थी.
डीएमआरसी चलाएगी बस सेवा
कर्तव्य पथ को देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. जो लोग यहां जाना चाहते हैं उनके लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ओर से बस सेवा प्रदान करेगी. डीएमआरसी 4 जगहों से यहां आने वाले लोगों को मेट्रो बस सर्विस देगी. इसमें भैरों रोड, राजघाट, कनॉट प्लेस (पालिका पार्किंग के पास) और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम शामिल हैं. ये इलेक्ट्रिक बसें लोगों को नेशनल स्टेडियम सी हेक्सागोन के गेट नंबर 1 पर उतारेंगी, जहां से इंडिया गेट/सेंट्रल विस्टा तक पैदल पहुंचा जा सकता है. इसके साथ ही यह सुविधा शुरुआत में एक हफ्ते के लिए उपलब्ध होगी और इन रूटों पर कुल 12 बसों का संचालन किया जाएगा. ये बसें शाम 5 बजे से आगंतुकों के लिए उपलब्ध होंगी और अंतिम पिकअप रात 9 बजे होगी.
ये भी पढ़ेंः जानिए नेताजी का स्टेचू के अनावरण पर उनकी बेटी ने कैसे कहा शुक्रिया, जताई ये इच्छा
क्या खास हैं यहां
कर्तव्य पथ को पूरी तरह से नया बनाया गया है. यहां ना सिर्फ लोगों को पहले से अधिक हरियाली, पेड़ पौधे दिखाई देंगे बल्कि पहले से अधिक खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलेगा. लोगों को यहां पहले से अधिक सुविधाएं भी मिलेंगी. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में पार्किंग की सुविधा भी दी गई है. फिलहाल पार्किंग मुफ्त है, लेकिन बाद में इसके लिए एनडीएमसी की तरफ से शुल्क लिया जा सकता है. करीब 3 किलोमीटर के इस रास्ते के दोनों तरफ हरियाली होगी और तरह-तरह के खूबसूरत फूल होंगे. यहां पर्यटकों को शानदार पानी के झरने भी नजर आएंगे. रात के वक्त जगमगाती लाइट्स में इसका नजारा और ज्यादा खूबसूरत होगा. यहां नई सुविधाओं वाले ब्लॉक और बिक्री स्टॉल भी होंगे. सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास के इलाकों में भीड़ के कारण बुनियादी ढांचे पर पड़ते दबाव और सार्वजनिक शौचालय, पीने के पानी, स्ट्रीट फर्नीचर और पार्किंग स्थल की पर्याप्त व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण राजपथ का पुनर्विकास किया गया है. कर्तव्य पथ करीब तीन किलोमीटर लंबा है और यहां 4 हजार 87 पेड़ लगाए गए हैं.
2 साल बाद आम लोगों के लिए खुला इंडिया गेट
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के काम के चलते दिल्ली के इंडिया गेट और राजपथ (कर्तव्य पथ) को 2 साल से आम लोगों के लिए बंद किया गया था. अब प्रधानमंत्री मोदी ने इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया है. लोग न सिर्फ इंडिया गेट जा सकेंगे बल्कि इसके आसपास की खूबसूरती भी देख सकेंगे. यहां लोगों को हर राज्य की फूड स्टॉल भी देखने को मिलेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज से दिल्ली के 'कर्तव्य पथ' का दीदार कर सकेंगे आम लोग, कैसे पहुंचें और क्या है यहां खास, जानें सबकुछ