दिल्ली के कराला में मौजूद एक गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एडीओ ने इस संबंध में बताया कि 'हमें रात में लगभग 9:15 बजे इसकी जानकारी मिली. यह आग गोदाम में मौजूद कबाड़ी से शुरू हुई थी. ये जगह पूरी तरह से खुला है. फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. लगातार आग बुझाने के प्रयास लिए जा रहे हैं.'
#WATCH | Fire broke out in a waste material warehouse in Delhi's Karala area. Fire tenders were present at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/SVVRy89oUk
— ANI (@ANI) August 3, 2024
आग बुझाने में बुझाने में 2 से 3 घंटे का समय और लग सकता है
आगे उन्होंने बताया कि 'घटना की जानकारी मिलते ही हमने 4 गाड़ियां मौके पर भेज दी थी. लेकिन घटनास्थल पर आकर देखा तो ये इलाका काफी बड़ा है. इसके बाद 6 अन्य गाड़ियां भी मंगवाई गई. माहौल को देखते हुए कुछ देर बाद 2 अन्य गाड़ियां भी भेजी गईं. ए़डीओ की तरफ से कहा गया कि आग बुझाने को लेकर अभियान जारी है. इसे बुझाने में 2 से 3 घंटे का समय और भी लग सकता है.'
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 3 दिन में चौथी बार फटा बादल, उत्तराखंड में 6,900 लोग बचाए
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi के कराला में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद, भारी नुकसान की आशंका