कई लोगों को हर दिन दिल्ली और दिल्ली से बाहर आना-जाना जाना होता है. ऐसे में अगर आप दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, दिल्ली-जयपुर हाइवे का टोल अब बढ़ने वाला है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल की दरों में संशोधन किया गया है. ऐसे में आज रात 12 बजे से टोल पर नई दरें लागू हो जाएंगी. इसका सीधा असर वाहन चालक की जेब पर पड़ेगा. 

दिल्ली-जयपुर हाइवे का बढ़ा टोल
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जयपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने बताया कि सभी हाईवे का गजट नोटिफिकेशन हो गया है. जयपुर दिल्ली हाईवे का गजट नोटिफिकेशन होना बाकी था. लेकिन अब इस हाईवे का गजट नोटिफिकेशन भी हो गया है. इसलिए टोल की दरों में संशोधन किया गया है. बढ़े हुए दाम 18 जनवरी को, रात 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-8th Pay Commission: 8वें वेतन भुगतान के बाद सैलरी में कितनी होगी बढ़ोतरी? जानें किस फैक्टर पर होगी निर्भर

कितना बढ़ा टोल 
नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर टोल टैक्स में 35 रुपये की बढ़त की है. दिल्ली-जयपुर हाइवे पर तीन टोल प्लाजा हैं. ऐसे में बढ़े हुए दाम तीन टोल नाकों पर देना होगा. एनएचआई के अनुसार तीनों टोल प्लाजा पर 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर कार, जीप और हल्के वाहनों को 190 रुपये देने होंगे. अगर वे 24 घंटे के अंदर वापस लौटते हैं, तो उन्हें 285 रुपये देने होंगे. 

गाड़ी चालक अगर मासिक पास बनवाना चाहता है, तो उसे 50 चक्करों के लिए 6375 रुपये देने होंगे. इसी तरह हल्के व्यावसायिक वाहनों और हल्के माल वाहक या मिनी बसों को 310 रुपये, 24 घंटे के दौरान 465 और मासिक पास के लिए 10 हजार 295 रुपये देने होंगे. बसों और ट्रकों को 645 रुपये, 24 घंटे के भीतर वापसी पर 970 रुपये और मासिक पास बनवाने के लिए 21 हजार 575 रुपये देने होंगे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi Jaipur highway toll tax increased know how much money you will have to pay
Short Title
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर सफर हुआ महंगा, आज से इतना चुकाना होगा टोल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
scary highway
Caption

scary highway Photo news hindi 

Date updated
Date published
Home Title

Delhi-Jaipur Highway: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर सफर हुआ महंगा, आज से इतना चुकाना होगा टोल
 

Word Count
363
Author Type
Author
SNIPS Summary
जयपुर-दिल्ली हाइवे पर अब सफर करने महंगा हो गया है. इस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को अब ज्यादा टोल देना होगा.