दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर काम करने वाली एक महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया. पीड़िता ने इस मामले में पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता एक नामी एयरलाइंस की कर्मचारी है. 25 साल की पीड़िता ने बताया कि वो पैसा जमा करने जा रही थी जिस दौरान उसके साथ छेड़छेाड हुई. पुलिस ने इस इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के साथ छेड़छाड़
पीड़िता का आरोप है कि जब वो आरक्षण डेस्क पर शिफ्ट खत्म करने के बाद पेमेंट जमा करने के लिए जा रही थी तभी आरक्षण कक्ष के दरवाजे पर एक शख्स आया. उसने उसके साथ अश्लील हरकत की. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी नशे में था. उसने किसी तरह अपना पीछा छुड़ाया और फिर घटना की जानकारी सीआईएसएफ को दी. पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ करने के बाद मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने शिकायत मिलते ही तेजी से मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस महिला से भी पूछताछ कर रही है. अक्सर ऐशे कई मामले आते रहते हैं. कुछ दिनों पहले भी एक एयरहोस्टस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. इस ममाले में भी पुलिस ने 35 साल के एख आरोपी को गिरफ्तार किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Airport: युवक ने एयरलाइंस की महिला के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने लिया एक्शन