डीएनए हिंदी: दिल्ली में यमुना का पानी अब सड़कों तक आने लगा है. कश्मीरी गेट के पास रिंग रोड पर पानी भर गया है जिसके चलते इस रोड पर गाड़ियों के आवागमन को रोका जा रहा है. इसके अलावा, दिल्ली की कई अन्य सड़कों, अंडरपास और गलियों में भी जलभराव की स्थिति बन गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति में ट्रैफिक प्लान जारी किया है. कुछ रास्तों को बंद किया गया है तो कुछ जगहों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न जाएं और जलभराव वाली सड़कों पर जाने से भी बचें. जिन सड़कों को नुकसान पहुंचा वहां मरम्मत का काम जारी है और जलभराव वाली सड़कों से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि भैरो रोड पर नाले का पानी सड़क पर भर गया है. रेलवे ब्रिज के नीच भाली जलभराव की वजह से भैरो रोड पर ट्रैफिक मूवमेंट बंद कर दिया गया है. इसके अलावा, इंडिया गेट के सी-हेक्सागन पर शेरशाह रोड वाले कट के पास सड़क पर हो गए गड्ढे को भरने और मरम्मकत का काम चल रहा है. ऐसे में इस रोड पर भी ट्रैफिक प्रभावित होगा. यहां की सड़क एक-दो दिन पहले धंस गई थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में रिंग रोड तक आ गया यमुना का पानी, LG ने बुलाई DDMA की बैठक

कौनसी सड़कें हैं बंद, कहां हुआ डायवर्जन?

  • बिना गंतव्य वाली कमर्शियल गाड़ियों को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जाएगी. 
  • इन्हें ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट किया जाएगा. 
  • मुकरबा चौक से सभी कमर्शियल गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा. 
  • मुकरबा चौक और वजीराबाद ब्रिज के बीच कमर्शियल गाड़ियों की अनुमति नहीं है. 
  • सराय काले खां से भी कमर्शियल गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा. 
  • आईपी फ्लाइओवर और सराय काले खां के बीच कमर्शियल गाड़ियां नहीं चलेंगी.
  • अक्षरधाम से डीएनडी की ओर कमर्शियल गाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा. 
  • सराय काले खां और अक्षरधाम के बीच भी कमर्शियल गाड़ियों की इजाजत नहीं है.

यह भी पढ़ें- हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे थे JJP के विधायक, महिला ने मार दिया थप्पड़

इसके अलावा, महात्मा गांधी मार्ग पर कालीघाट मंदिर और दिल्ली सचिवालय के बीच ट्रैफिक प्रभावित है. इस सड़क पर जाने से बचने की सलाह दी गई है. आउटर रिंग रोड पर वजीराबाद ब्रिज और चांगड़ी राम अखाड़ा और महात्मा गांधी मार्ग पर आईपी फ्लाइओवर और चांगड़ी राम अखाड़ा पर ट्रैफिक मूवमेंट ठीक नहीं है. ऐसे में इन रास्तों पर जानें से बचें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi floods traffic plan many roads closed due to waterlogging yamuna water reaches ring road
Short Title
दिल्ली की इन सड़कों पर भर गया है पानी, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक प्ला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली में जलभराव
Caption

दिल्ली में जलभराव

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली की इन सड़कों पर भर गया है पानी, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक प्लान