डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली के साउथ ईस्ट से अस्पताल में गोली चलने का मामला सामने आया है. अपराध की यह घटना छात्रों के दो समूहों से जुड़ी हुई है. दरअसल जामिया नगर स्थित होली फैमिली अस्पताल में अपने दोस्त से मिलने आए एक युवक को दूसरे समूह को गोली मार दी. गोली चलने की इस घटना के मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है.

क्या है मामला?

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में छात्रों के दो ग्रुप में झगड़ा हुआ था. यह झगड़ा कॉलेज की लाइब्रेरी में हुआ. झगड़े के बाद कॉलेज प्रशासन ने दोनों गुटों में सुलह भी करवाई लेकिन बावजूद इसके दोनों गुटों में फिर से लड़ाई हो गई. इस झगड़े में घायल होने की वजह से एक छात्र अस्पताल में था.

पढ़ें- Delhi-NCR में इस बार प्रदूषण नहीं करेगा परेशान? कल से लागू हो रहा है ग्रैप एक्शन प्लान

इस केस के मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि छात्रों के दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ था. अधिकारी ने बताया कि घटना में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले छात्र नोमान चौधरी (26) के सिर पर गंभीर चोट आई और उसे इलाज के लिए होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया था.

पढ़ें- फिर बढ़े PNG के दाम, बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को IGL ने दिया बड़ा झटका

पुलिस ने बताय है कि एक अन्य छात्र नोमान अली अपने दोस्त चौधरी से मिलने अस्पताल आया था, लेकिन इसी बीच हरियाणा के मेवात का रहने वाला जलाल अपने दोस्तों के साथ अस्पताल आया. वह छात्रों के दूसरे समूह से संबंध थे और यह आरोप यह है कि इस जलाल ने ही गोली चलाई थी. फिलहाल इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है. 

(इनपुट- एजेंसी)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Delhi Firing Jamia Nagar hospital dispute escalates clashes between students
Short Title
जामिया नगर के अस्पताल में चली गोली, छात्रों के बीच झड़प के बाद बढ़ा विवाद
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Crime
Date updated
Date published
Home Title

जामिया नगर के अस्पताल में चली गोली, छात्रों के बीच झड़प के बाद बढ़ा विवाद