देश की राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसी तापमान बढ़ रहा है आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार को आग लगने के तीन बड़े हादसे हुए. पहला मामला बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र से सामने आया, जहां एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दूसरी घटना ओखला इलाके में हुई. अब ताजा मामला कीर्ति नगर से सामने आया है. जहां एक फर्नीचर मार्केट जलकर खाक हो गई है.
कीर्ति नगर इंडस्ट्रियल एरिया के फर्नीचर मार्केट में देर शाम अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक तरीके से फैली की दमकल विभाग की 25 गाड़ियों को बुलाना पड़ा. यह आग फर्नीचर मार्केट की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर आग लगी है, जहां फर्नीचर पॉलिश का काम होता था. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
बवाना की फैक्टरी में लगी आग
इससे पहले बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजकर पांच मिनट पर उन्हें एक फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली. डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, 'बवाना औद्योगिक क्षेत्र से आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल की कुल 17 गाड़ियों को सेवा में लगाया गया. हालांकि, थोड़ी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें- 'स्वाति मालीवाल BJP का मोहरा, केजरीवाल को फंसाने का था इरादा', AAP का बड़ा आरोप
बारात घर में लगी भीषण आग
वहीं, साउथ दिल्ली के ओखला इलाके में शुक्रवार को एक बारात घर में आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि आग की घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली. उन्होंने बताया कि शाम छह बजकर 56 मिनट पर कालकाजी मेट्रो स्टेशन के पास एक बारात घर में आग लगने की सूचना मिली.
डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, ‘आग की सूचना मिलने पर दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. तीनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन करोड़ों का सामना जलकर खाक हो गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Fire: बवाना-ओखला के बाद अब कीर्ति नगर में लगी भीषण आग, फर्नीचर मार्केट जलकर खाक