डीएनए हिंदी: Delhi Fire Updates- दिल्ली में सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी के लिए मशहूर मुखर्जी नगर इलाके के एक पीजी गर्ल्स हॉस्टल में भयानक आग लग गई है. बुधवार शाम करीब 7.45 बजे लगी आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंच गए. करीब डेढ़ घंटे की कवायद के बाद पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने हॉस्टल के अंदर फंसी 35 लड़कियों को रेस्क्यू कर लिया गया है. सभी सुरक्षित बताई जा रही हैं. चार मंजिला बिल्डिंग की आग पर भी कंट्रोल कर लिया गया है. मलबे के अंदर बाकी लड़कियों की तलाश की जा रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि आग के दौरान हॉस्टल के अंदर कितनी लड़कियां मौजूद थीं. दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.

ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग

दिल्ली यूनिवर्सिटी से महज 3.5 किलोमीटर दूर मौजूद मुखर्जी नगर की एक पतली गली में चार मंजिला (G+3) सिग्नेचर अपार्टमेंट में पीजी गर्ल्स हॉस्टल चलाया जा रहा है. ANI के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि शाम करीब 7.40 बजे बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के एक अपार्टमेंट में से धुआं और आग दिखाई देने पर हड़कंप मच गया. माना जा रहा है कि इसी अपार्टमेंट के अंदर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. यह आग तेजी से ऊपर तक फैल गई. फायर डिपार्टमेंट को करीब 7.45 बजे किसी ने फोन पर घटना की सूचना दी. तत्काल 20 फायर ट्रक मौके पर रवाना कर दिए गए.

डेढ़ घंटे बाद रेस्क्यू की गईं 5 लड़कियां

ANI के मुताबिक, करीब डेढ़ घंटे लंबी मशक्कत के बाद बिल्डिंग की आग पर काबू कर लिया गया है. आग के अंदर फंसी 35 लड़कियों को पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने रेस्क्यू कर लिया है. फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि आग सीढ़ियों के करीब लगे मीटर बॉक्स से शुरू हुई थी. इसके बाद यह ऊपर बाकी मंजिलों तक फैलती चली गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi Fire incident Several Women Trapped in pg girls hostel in Mukherjee Nagar delhi police fire service
Short Title
Delhi Fire: मुखर्जी नगर में पीजी गर्ल्स हॉस्टल में लगी भयानक आग, अंदर फंसी 35 लड
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Fire में हॉस्टल का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया है. (ANI Photo)
Caption

Delhi Fire में हॉस्टल का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया है. (ANI Photo)

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली के मुखर्जी नगर के पीजी गर्ल्स हॉस्टल में लगी भयानक आग, डेढ़ घंटे की मशक्कत कर रेस्क्यू की गईं 35 लड़कियां

Word Count
446