डीएनए हिंदी: दिल्ली में पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दिल्ली फायर ब्रिगेड की करीब तीन दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4 बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही एक के बाद एक दमकल विभाग की करीब 33 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास यह फैक्ट्री जूते से संबंधित काम करती है. आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. इस घटना में किसी के हताहत और घायल होने की खबर भी नहीं है. लेकिन करोड़ो रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है.
ये भी पढ़ें- शिवराज चौहान बोले, 'मर भी गया तो फीनिक्स की तरह राख से पैदा हो जाऊंगा'
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद दमकल की कम से कम 33 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने बताया कि करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
<
#WATCH दिल्ली: उद्योग नगर के पीरा गढ़ी इलाके में आज सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर कुल 33 फायर टेंडर तैनात हैं। आग अब नियंत्रण में है: दिल्ली अग्निशमन सेवा
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2023
(सोर्स: दिल्ली फायर सर्विस) pic.twitter.com/rI919OYoCS
पीजी गर्ल्स हॉस्टल में भी लगी थी आग
दिल्ली में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले 27 सितंबर को सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी के लिए मशहूर मुखर्जी नगर इलाके के एक पीजी गर्ल्स हॉस्टल में भयानक आग लग गई थी. इस आग में काफी लड़कियां हॉस्टल में फंस गई थीं. हालांकि, करीब डेढ़ घंटे की कवायद के बाद पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने हॉस्टल के अंदर फंसी 35 लड़कियों को रेस्क्यू कर लिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

peeragarhi fire
दिल्ली में पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 33 गाड़ियां मौजूद