डीएनए हिंदी: दिल्ली में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. यहां रोहिणी इलाके के एक अस्पताल में शनिवार तड़के आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया. दमकल की 9 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस दौरान कथित तौर पर ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 64 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई. आनन फानन में आईसीयू में भर्ती अन्य मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती बाकी सभी मरीज पूरी तरह सुरक्षित हैं. जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त कई मरीजों के ऑपरेशन भी हो रहे थे हालांकि सूचना मिलते ही तत्काल ऑपरेशन रोक कर उन्हें अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. समय रहते बचाव कार्य शुरू हो जाने के चलते आग तीसरी मंजिल से ज्यादा नहीं फैल सकी.

ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Birthday: पूरी की दादी की मुराद, मां ने शुरू से आखिरी सफर तक संवारे बाल, कुछ ऐसी थी केश से जुड़ी कहानी

मामले को लेकर दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया, रोहिणी के ब्रह्म शक्ति अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां भेज दी गई थीं. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. आग संभवत: शार्ट सर्किट के कारण लगी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम इसकी जांच में जुटी हुई है. 

बता दें कि यह बुद्ध विहार इलाके का सबसे पुराना और सबसे बड़ा अस्पताल है. बावजूद इसके अस्पताल में कोई भी अग्निशमन प्रणाली चालू नहीं मिली और आग निकास द्वार भी बंद/अवरुद्ध पाया गया. डीसीपी ने कहा कि विजय विहार थाने में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 287 (मशीनरी के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), और 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Result: मजह एक वोट ने कैसे बिगाड़ा अजय माकन का खेल, कम वोट पाकर भी निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा ने ऐसे जीता राज्यसभा चुनाव

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Delhi Fire breaks out at hospital in Rohini area patient dies after losing oxygen support
Short Title
Delhi: रोहिणी इलाके के अस्पताल में लगी भीषण आग, एक मरीज की मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 रोहिणी के अस्पताल में आग
Date updated
Date published
Home Title

Delhi: रोहिणी इलाके के अस्पताल में लगी भीषण आग, एक मरीज की मौत