दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. सभी उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो गई है. चुनाव के नतीजे 8 तारीख को घोषित किए जाएंगे. लेकिन उससे पहले तमाम चैनलों और रिसर्च संस्थानों के एग्जिट पोल्स सामने आ गए हैं. Exit Polls में 26 साल बाद दिल्ली में बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है. किसी पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं? एग्जिट पोल्स के नतीजे देखिए.

Zeenia का एग्जिट पोल
AI एंकर जीनिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को इस बर 33-38 सीटें मिल रही हैं. वहीं बीजेपी 31-36 सीट जीत सकती है. इसके अलावा अन्य दलों को 2-2 सीटें मिलने का अनुमान है. 

चाणक्य स्ट्रैटजी एग्जिट पोल
चाणाक्य स्ट्रैटजी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनते दिखाया गया है. इस सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 39-44 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि AAP को 25-28 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस व अन्य दलों को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान है.

Matrize एग्जिट पोल में भी बीजेपी की लहर
मैट्रिज एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी को 35 से 40, आम आदमी पार्टी को 32 से 37 और कांग्रेस को 0-2 से सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो AAP को 44%, बीजेपी को 46%,कांग्रेस को 08% और निर्दलीय को 02% वोट मिल सकते हैं.

DV Research के एग्जिट पोल में क्या?
DV Research के एग्जिट पोल भी बीजेपी को बढ़त दिखा रहा है. इस एग्जिट पोल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को 36-44, आम आदमी पार्टी को 26-34 सीटें और अन्य दलों को 2-3 सीटें मिल रही हैं.

पोल डायरी में बीजेपी को प्रचंड जीत
पोल डायरी के एग्जिट पोल में प्रचंड जीत का दावा किया जा रहा है. इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 42 से 50 सीटें मिल रही हैं. जबकि आम आदमी पार्टी 18 से 25 सीटों पर सिमट रही है. कांग्रेस को शून्य और 2 सीटें अन्य दलों को मिलने का अनुमान है.

P Mark Exit Poll
पी मार्क एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को प्रचंड जीत मिल रही है. बीजेपी को 39 से 40, आम आदमी पार्टी को 21 से 31 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है.

People Pulse Exit Poll
पीपल पल्स एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली चुनाव में BJP को 51 से 60 सीटें मिलने का अनुमान है. AAP को 10 से 19 सीट मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस पिछली बार की तरह खाता भी नहीं खोल रही है.

P Marq Exit Poll के मुताबिक बीजेपी को 39-49 सीट, AAP को 21-31 और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- Delhi Election Exit Poll: आ गए एग्जिट पोल के नतीजे! सबसे पहले ZEENIA से जानें AAP, BJP और कांग्रेस को कितनी मिलेंगी सीटें?

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi exit poll 2025 delhi assembly election poll of polls results bjp aap congress arvind kejriwal pm narendra modi
Short Title
दिल्ली में खिलेगा कमल या झाड़ू करेगा साफ? पोल ऑफ पोल्स ने सबको चौंकाया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi exit poll 2025
Caption

delhi exit poll 2025

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Poll of Polls: 23 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी! 10 एग्जिट पोल में AAP को दिखाया सत्ता से बाहर

Word Count
496
Author Type
Author